Next Story
Newszop

UP : जौनपुर में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही शहीद, एक तस्कर ढेर, 2 घायल, 3 फरार

Send Push

image

Jaunpur Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने गौमाता का वध रोकने लिए गौतस्करों की नाक में नकेल डाल रखी है। जिसके चलते शहर दर शहर गौतस्करों को पकड़ने का अभियान चल रहा है। अवैध रूप से गौवंश कटान करने वाले जब पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करते हैं तो जबावी कार्रवाई में मारे भी जाते हैं या लगड़े हो जाते हैं। इसी कड़ी में यूपी के जौनपुर में गौतस्करों पर शिकंजा कसने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें मुठभेड़ भी हो रही है। मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल भी शहीद हुआ है, कांस्टेबल की शहादत का बदला लेते हुए पुलिस मुठभेड़ में एक गौतस्कर मारा गया है जबकि उसके दो साथी लगड़े हुए हैं, तीन गौतस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस फरार गौतस्करों की तलाश कर रही है।

बीती रात यानी 17 मई को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक पिकअप वाहन में पशु हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने के पिकअप वाहन को घेरने की कोशिश की, इसी दौरान तस्करों ने जानबूझकर पिकअप कांस्टेबल दुर्गेश सिंह पर चढ़ा दी। पुलिस कांस्टेबल पर पिकअप गाड़ी चढ़ाए जाने की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। गंभीर रूप से घायल दुर्गेश सिंह को तत्काल वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद कांस्टेबल दुर्गेश सिंह चंदौली जनपद के रहने वाले थे और अपने देश और कार्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित थे।

ALSO READ:

पुलिस ने शहीद कांस्टेबल की शहादत का बदला लेते हुए जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर सलमान को ढेर कर दिया। सलमान जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का रहने वाला था। पुलिस मुठभेड़ में सलमान के अन्य दो साथी गोलू यादव और नरेंद्र यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

लगातार घटनाओं से पुलिस पर बढ़ा दबाव
जौनपुर में बीते पांच दिनों से गौतस्करों का आतंक फैला हुआ था और यह लोग लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बीती 14 मई की रात जलालपुर थाना क्षेत्र के पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह गश्त पर थीं। उस समय भी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक सहित चार पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी और वाराणसी की ओर फरार हो गए। इस हमले में चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ALSO READ:

इस घटना के दो दिन बाद, 16 मई को जलालपुर थाना क्षेत्र में ओइना नहर पुलिया के नजदीक एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें अवैध रूप से लदे मवेशी सवार थे। हादसे में पांच गौवंशों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी मवेशियों को बाहर निकाला और वाहन को कब्जे में ले लिया। वाहन की पहचान पिकअप संख्या यूपी65ईटी 7288 के रूप में हुई।

पुलिस द्वारा पशु तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों के बावजूद तस्करों की हिम्मत कम नहीं हो रही है, वह लगातार खाकी को चुनौती दे रहे हैं, इससे यह साफ हो गया है कि गौतस्कर न सिर्फ मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं, बल्कि पुलिसकर्मियों की जान लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। शहीद दुर्गेश सिंह की शहादत ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोरकर रख दिया है। वहींसलमान के मारे जाने और दो तस्करों के घायल होने से पुलिस के हौसले भी बुलंद हुए हैं। फरार तस्करों की तलाश में 10 टीमों को लगाया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now