हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक शुक्ल देवउठनी एकादशी पर श्याम मंदिर
सेक्टर 16—17 में बाबा का प्रगटोत्सव मनाया गया. अल सुबह से ही मंदिर मे भक्तों के
आने का सिलसिला शुरू हो गया. देर रात्रि तक भक्तजन लंबी कतारों में जयकारों का उद्घोष
करते हुए श्रद्धा भाव के साथ बाबा के दर्शनों को उतावले दिखे. श्याम मंदिर मे
श्याम प्रगटोत्सव के लिए बाबा का बैंगलोर व कलकता से आए विशेष फूलों से बाबा के दरबार
को बंगले का स्वरूप देते हुए अलौकिक श्रृंगार किया गया.
मंदिर परिसर की रंग-बिरंगी
लाइटिंग एवं बंगाल से आए कारीगरों द्वारा परिसर को फूलो से भव्य रूप सजाया गया. मंदिर
मे स्थापित सभी दरबारों में विराजमान देवी-देवाताओं को पानीपत से आई जरी युक्त विशेष
पोशाक पहनाई गई. शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायक कलाकारों ने बाबा
की महिमा का गुणगान किया
श्याम मंडल कमेटी उपप्रधान त्रिलोक बंसल ने बताया कि देवउठनी एकादशी का
श्याम भक्तों के लिए विशेष महत्व है. बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद, रसगुल्ला सवामणी,
श्यामक खीर, मिष्ठान एवं फलो का का प्रसाद भक्तों मे वितरित किया गया. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान दिनेश बिंदल, विनोद अग्रवाल, रमेश मित्तल,
त्रिलोक बंसल, सुभाष बंसल, आशीष जैन, रामकुमार गोयल, राजकुमार जैन, सुभाष सैनी, अजय
जैन, शतीश बंसल, गौरव जैन, लक्षमी मित्तल, सदस्य गण व्यवस्था बनाने के लिए उपस्थित
रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिरे

जोधपुर हादसे में 18 लोगों की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

नवाचार और राष्ट्रनिर्माण के नए संकल्प के साथ आईआईटी कानपुर ने मनाए उत्कृष्टता के 66 वर्ष

US Tariffs Impact: धड़ाम, धड़ाम, धड़ाम... टैरिफ तोड़ रहा भारत की कमर, चीन-वियतनाम को बढ़त, ये 'झटका' रिपोर्ट कैसी?

खानेˈ से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण﹒





