Prayagraj, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक आपराधिक मामले में कानपुर नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में लम्बित मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगा दी.
यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने इरफ़ान सोलंकी की याचिका पर दिया है. याचिका में आरोप पत्र और समन आदेश सहित कार्यवाही को चुनौती दी गई थी. इस मामले में, 2022 में आईपीसी की धारा 386 (मौत या गंभीर चोट के डर से जबरन वसूली) और अन्य धाराओं के तहत कानपुर नगर के जाजमऊ थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर में आरोप लगाया गया कि इरफान सोलंकी और सह-अभियुक्त रिजवान सोलंकी ने कुछ गरीब व्यक्तियों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और सूचनाकर्ता अकील अहमद से 10 लाख रुपये और दस प्रतिशत विधायक टैक्स की मांग की.
सोलंकी की ओर से कहा गया कि सोलंकी निर्दोष हैं और उन्हें राजनीतिक दुश्मनी के कारण झूठा फंसाया गया है. न्यायालय ने याचिकाकर्ता और प्रतिवादी के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 नवम्बर की तारीख निर्धारित की और तब तक मुकदमें की कार्यवाही पर रोक लगा दी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
भोम पुष्य नक्षत्र मंगलवार को….दीपावली पूर्व पहली खरीदी का मुहूर्त
भारत की पहचान आध्यात्मिक दृष्टिकोण में निहित : डॉ. मनमोहन वैद्य
देवर पर फिदा हुई भाभी, प्यार से बुलाया` कमरे में, कहा- 'सुनो, पति को हटाओ ना', फिर…
जन सुराज कार्यालय में तोड़फोड़: टिकट न मिलने पर आगबबूला समर्थक
जशोदा बेन ने किएमहाकालेश्वर के दर्शन