 
 
  
 
देहरादून, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर घंटाघर में उनकी मूर्ति पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एकता पदयात्रा का शुभारंभ किया. Chief Minister ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं.
Chief Minister ने स्वदेशी अपनाने और नशामुक्त Uttarakhand की शपथ भी दिलाई. Chief Minister ने कहा कि उनके अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्र समर्पण की भावना के कारण ही आज भारत एक शक्तिशाली और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है. सरदार पटेल का सम्पूर्ण जीवन देश की एकता और अखंडता को समर्पित था. उन्होंने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया. ऐसे महापुरुष के योगदान को नमन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 से उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया, जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.
उन्होंने कहा कि राज्यभर में 16 नवंबर तक प्रत्येक जिले के तीन स्थानों पर वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रत्येक आयोजन स्थल पर 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा के साथ नशा मुक्त भारत, एक पेड़ मां के नाम और आत्मनिर्भर भारत जैसे जन-जागरूकता अभियानों को भी जोड़कर समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया जा रहा है.
Chief Minister ने कहा कि यह वॉकथॉन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने का माध्यम है. दौड़ से युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन, और सेवा की भावना प्रबल होगी.
Chief Minister ने कहा कि Uttarakhand को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य की दिशा में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी रेखा आर्या, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास, सविता कपूर, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल एवं एसएसपी अजय सिंह मौजूद थे.
अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया:
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर Chief Minister आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अनेक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. उनका राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए सतत प्रेरित करता रहेगा.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
 - एक समावेशी और खुली एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्था का निर्माण : शी चिनफिंग
 - दुलारचंद यादव मर्डर मामले पर क्या दो बाहुबली होंगे आमने-सामने? अनंत सिंह ने लिया था सूरजभान का नाम, जानें
 - Mitchell Marsh: “मै टीम इंडिया का सम्मान करता लेकिन…', जीत के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने भारत पर दिया बड़ा बयान
 - खेसारी लाल यादव कौन सा रोजगार देंगे? नाचने वाला: तेजप्रताप यादव
 - धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती तो घबराए फैंस, 5 दिन से वहीं एडमिट हैं 'ही मैन', टीम ने बताया हाल





