गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काकोपथार आर्मी कैंप पर हाल ही में हुए हमले में इस्तेमाल वाहन के चालक की पहचान बिटल बरुवा के रूप में हुई है, जो इस घटना में गोली लगने से घायल हुआ था. वर्तमान में उसे सुरक्षा निगरानी में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार, जांच में पता चला है कि बिटल बरुवा ने हमले में इस्तेमाल ट्रक गुवाहाटी के एक वाहन विक्रेता से खरीदा था. सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इसी ट्रक का उपयोग उल्फा (इंडिपेंडेंट) के उग्रवादियों ने सेना पोस्ट पर हमला करने के लिए किया था.
प्रशासन अब बिटल बरुवा के संगठन से संभावित संबंधों और उसकी भूमिका की गहराई से जांच कर रहा है. ट्रक ( एएस 25 ईसी 2359) को टेंगापानी घाट से नोआ-दिहिंग नदी किनारे, Assam-अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास से बरामद किया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावर दुमदुमा की दिशा से ट्रक में सवार होकर आए थे और कैंप पर हमला करने से पहले वहां पहुंचे. बताया गया कि उग्रवादियों ने तीन अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) दागे और करीब आधे घंटे तक गोलियां चलाते रहे, जिससे इलाके में देर रात अफरातफरी मच गई.
यह हमला ऊपरी Assam में उल्फा (आई) की गतिविधियों के फिर से बढ़ने की आशंका को और मजबूत करता है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन तेज कर दिए हैं.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Case On Former DGP Of Punjab: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा समेत परिवार के चार लोगों पर केस, बेटे अकील अख्तर की हत्या का आरोप, मृतक ने पत्नी और पिता में अवैध संबंध का दावा किया था
'मर्दानी' के जरिए भारतीय पुलिस को सलाम करना मेरे लिए सम्मान की बात: रानी मुखर्जी
लिवर को करना है साफ तो महीने में एक दिन` पी लें यह जूस, नहीं होगी Fatty Liver की दिक्कत
'बेटी करे माई खातिर छठ पूजा' हुआ रिलीज, मां की भक्ति को दिया नया आयाम
जीएसटी 2.0 से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मिला बूस्ट, किसानों से लेकर कारीगरों तक को फायदा हुआ