अनूपपुर, 23 मई . कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम अंकुआ में शुक्रवार की दोपहर 35 वर्षीय युवक कुंआ मे गिरने से घायल होने पर परिजनों ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाए गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण दौरान मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा दिया.
जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत अंकुआ गांव के निवासी 35 वर्षीय नर सिंह बैगा शुक्रवार की दोपहर प्यास लगने पर रामसेवक यादव के कुआं से पानी निकाल रहा था इस दौरान अचानक मिर्गी का दौरा पडने पर नर सिंह कुंआ में गिर गया जिसे देखते ही अनिल बैगा एवं तीरथ बैगा कुआं में कूद कर नर सिंह को बाहर निकालते हुए घर लाए जहां गंभीर होने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण दौरान डॉक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचाने की पूर्व मृत्यु होना बताया. पुलिस ने पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा दिया.
/ राजेश शुक्ला
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड