जयपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कनिष्ठ अभियन्ता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा- 2024 (सिविल / कृषि) (डिग्रीधारक) में सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन सह परिनिरीक्षा फॉर्म भरने के लिए 30 अगस्त से 3 सितम्बर तक लिंक खोला जाएगा। इस दस्तावेज सत्यापन के लिए विस्तृत विवरण जारी कर दिया गया है। दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थी http://sso.rajasthan.gov.in पर विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म को मय आवश्यक दस्तावेज के साथ भर सकेंगे।
पंचायती राज के उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव (द्वितीय) ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच हेतु विस्तृत कार्यक्रम एवं दिशा निर्देश पंचायती राज विभाग की वेबसाइट http://www.rajpanchayat.rajasthan.gov.in तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट http://www.rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। सूचीबद्ध अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के विस्तृत कार्यक्रम एवं अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त दोनों वेबसाइट का अवलोकन कर दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रदत्त निर्देशानुसार नियत समय, तिथि व स्थान पर उपस्थित हो सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
job news 2025: एम्स में निकली हैं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, सैलेरी मिलेगी लाखों रुपयों में
पुरानी बाइक बेचने के ये तरीके हैं लाजवाब, बिना मोल-भाव के दिलाएंगे अच्छी कीमत
21mm` की पथरी को भी बर्फ की तरह गला देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
2 साल की एफडी में करें पैसों का निवेश, ये प्राइवेट बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न, होगा 80,000 का मुनाफा
Bank Job: लोकल बैंक ऑफिसर के 750 पदों की भर्ती के लिए आज ही कर दें आवेदन, कल है अन्तिम तारीख