दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और भव्य फिल्म समारोहों में से एक 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हो चुका है और यह 24 मई तक चलेगा. हर साल की तरह इस बार भी भारतीय सितारों ने रेड कार्पेट पर अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई है. अब तक कान्स 2025 में जैकलीन फर्नांडिस, नितांशी गोयल और नैन्सी त्यागी ने अपने स्टाइल और ग्लैमर से सबका ध्यान खींचा है. उर्वशी रौतेला भी इस बार दूसरी बार रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल से उर्वशी रौतेला का दूसरा लुक भी सामने आ गया है. इस बार वह क्लासिक ब्लैक गाउन में नजर आईं, जिसे उन्होंने एक स्टाइलिश पिंक पर्स के साथ पेयर किया. इससे पहले अपने पहले लुक में उर्वशी ने रंग-बिरंगे ऑफ-शोल्डर गाउन के साथ सिर पर खूबसूरत ताज पहना था, जिसने उनके लुक को शाही अंदाज दिया. साथ ही वह एक शानदार क्रिस्टल तोता क्लच लिए दिखीं, जिसकी कीमत करीब 4.60 लाख रुपये बताई जा रही है. उर्वशी इससे पहले भी कई बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.——————
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
पिकअप वेन और ऑटो बीच टक्कर, 3 जख्मी
सड़क पर सरपट दौड़ रही थी कार, पुलिस ने रोका तो 2 बोरियों में भरे मिले 15000000 के पुराने नोट!
टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' बनाने वाली है कमाई का महारिकॉर्ड, US में रिलीज होते ही 100 मिलियन डॉलर पार!
स्टेडियम के अंदर मंदिर बनने पर बदली किस्मत, इस क्रिकेट ग्राउंड में लगातार हार रही थी टीम इंडिया
बादाम खाने के ये 10 फायदे नहीं जानते होंगे आप