शिमोगा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । कर्नाटक राज्य के शिवमोग्गा जिले के भद्रावती नगर में ईद ए मिलाद के जुलूस के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद न्यू टाउन पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने वीडियो को फोरेंसिक लैब भेज दिया है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में सोमवार रात ईद मिलाद के जुलूस के दौरान अंबेडकर सर्किल में कुछ युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगाते दिखते हैं। इस वीडियाे की सत्यता हमारा मीडिया ग्रुप नहीं करता है। इस वीडियाे के वायरल हाेने के बाद न्यू टाउन पुलिस ने स्वत: संज्ञानलेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इस संबंध में शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया पर 12 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले को गंभीरता से लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है। मामले की जाँच के लिए तीन निरीक्षकों के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई हैं। आरोपितों की पहचान की कोशिश चल रही है। उन्होंने कहा कि जुलूस की आधिकारिक वीडियो रिकॉर्डिंग की भी समीक्षा की जा रही है। इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
जोधपुर का अनोखा मंदिर! जहां भगवान नहीं बल्कि रावण की होती है पूजा, जानें क्या है इसके पीछे की मान्यता
पलक झपकते ही फ़ोन गायब करने वाला 'उस्ताद' चोर GRP के हत्थे चढ़ा
सरकार के खाते में अटके हज़ारों करोड़ ऑटो डीलरों का पैसा फंसा, अब कोर्ट जाने की तैयारी
PM Modi And Donald Trump: ट्रंप ने फिर पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए जल्द व्यापार समझौता होने की जताई उम्मीद, प्रधानमंत्री बोले- भारत-अमेरिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर करेंगे काम
उपराष्ट्रपति चुनाव में CP Radhakrishnan को मिली जीत, भजनलाल और राजे ने दी बधाई