शालीमार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शालीमार (एसएचएम) स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग एवं सिग्नलिंग अपग्रेडेशन कार्यों के कमीशनिंग के चलते परिचालन दक्षता सुधारने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्री-एनआई एवं एनआई (नॉन-इंटरलॉकिंग) कार्य 23 अक्टूबर, 2025 से 24 नवंबर, 2025 तक किए जाएंगे. इस दौरान कुछ कोचिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा.
कार्य अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा –
22830 शालीमार – भुज एक्सप्रेस : आठ एवं 15 नवंबर,
22829 भुज – शालीमार एक्सप्रेस : 11 एवं 18 नवंबर,
15022 गोरखपुर – शालीमार एक्सप्रेस : 10 एवं 17 नवंबर,
15021 शालीमार – गोरखपुर एक्सप्रेस : 11 एवं 18 नवंबर
22853 शालीमार – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस : 11 एवं 18 नवंबर
22854 विशाखापट्टनम – शालीमार एक्सप्रेस : 12 एवं 19 नवंबर
12882 पुरी –शालीमार एक्सप्रेस : 10, 12, 17 एवं 19 नवंबर
12881 शालीमार – पुरी एक्सप्रेस: 11, 13, 18 एवं 20 नवंबर
02841 शालीमार – चेन्नई स्पेशल : 10 एवं 17 नवंबर
02842 चेन्नई – शालीमार स्पेशल : 12 एवं 19 नवंबर
रेल अधिकारीयो ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कुछ ट्रेनों का संचालन शालीमार के स्थान पर अन्य स्टेशनों से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ या समाप्त किया जाएगा जिनमें से –
12885/12886 अरण्यक एक्सप्रेस (शालीमार–बोझो–शालीमार) संक्षिप्त स्टेशन संतरागाछी ,
सेवा रद्द खंड , एस आर सी–एस एच एम–एस आर सी, 23 अक्टूबर से 24 नवंबर के मध्य.
18007 शालीमार–विजयरायगढ़ एक्सप्रेस , संक्षिप्त समाप्ति: खड़गपुर (के जी पी), 27 अक्टूबर से 24 नवंबर के मध्य चयनित तिथियों पर.
22826 चेन्नई–शालीमार एक्सप्रेस- संक्षिप्त समाप्ति : संतरागाछी, 29 अक्टूबर, 12 एवं 19 नवंबर.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
नसों से कॉलेस्ट्रोल को निचोड़कर निकाल देगी यह` चाय, तुलसी और अदरक से बनने वाली इस हर्बल टी की रेसिपी जानें यहां
विराट-रोहित के फैंस को चुभ जाएगा गौतम गंभीर का ये बयान, पहली बार वापसी पर तोड़ी चुप्पी, अब 2027 वर्ल्ड...?
उत्तर प्रदेश सरकार के कार्मिकों को दीपावली से पहले सीएम योगी का बड़ा उपहार, बोनस देने का निर्णय
IPL 2026: पंजाब का ग्लेन मैक्सवेल रिप्लेसमेंट! ये 3 धाकड़ खिलाड़ी हो सकते हैं ऑक्शन में टारगेट
यूरोप में ₹2000 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने पकड़ी तेज़ी, 5 साल में दिया 1000% से ज़्यादा का रिटर्न