इन दिनों अजय देवगन की ‘रेड-2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. एक मई को रिलीज हुई इस फिल्म का जादू तीसरे हफ्ते में भी बरकरार है और दर्शकों के बीच इसकी पकड़ कमजोर नहीं हुई है. कई विश्लेषकों का मानना था कि टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ की रिलीज से ‘रेड-2’ की रफ्तार थम सकती है, मगर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. इसके विपरीत वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और उछाल आया है, जो अजय देवगन की स्टार पावर और फिल्म की मजबूत कहानी का प्रमाण है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘रेड-2’ ने रिलीज के 18वें दिन, यानी तीसरे रविवार को 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 149 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म की सफलता सिर्फ देश तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘रेड-2’ की गूंज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुनाई दे रही है. महज 48 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 194 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
‘रेड-2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जबकि इसके निर्माता भूषण कुमार हैं. फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर नजर आई हैं, जो उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. रितेश देशमुख ने फिल्म में दादा भाई का अहम किरदार निभाया है. इसके अलावा रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे मंझे हुए कलाकारों ने भी फिल्म में दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई ‘रेड’ का सीक्वल है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है.—————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
न न्यूक्लियर थ्रेट, न समझौते में शामिल था कोई तीसरा देश... विक्रम मिस्री ने संसदीय समिति को दी भारत-पाक संघर्ष विराम की पूरी डिटेल
IPL 2025: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, लखनऊ ने नए खिलाड़ी को दिया मौका, प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद का इम्तिहान
प्रतिदिन पूजा के समय गणेश द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ से घर में होता है सुख - समृद्धि और शान्ति का वास, वीडियो में जानिए पाठ विधि और लाभ
आज होगा लखनऊ और हैदराबाद का आमना सामना, वीडियो में जानें लखनऊ से डेब्यू कर रहे विलियम ओरुर्क
जस्टिन और हैली बीबर का टोरंटो मेपल लीफ्स गेम में रोमांचक रात