Prayagraj, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित फाफामऊ पुलिस टीम ने गंगा विहार कालोनी स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में छापा मारकर शुक्रवार को विभिन्न कम्पनियों के कूटरचित रैपर व पैक शुदा नकली देशी घी, तेल नमक, टूथपेस्ट आदि लगभग 30 लाख रुपये का सामान बरामद किया. पुलिस टीम ने एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फाफामऊ के ही पुरानी गली निवासी पंकज केसरवानी पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके खिलाफ फाफामऊ थाने में धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2),274 Indian न्याय संहिता व 63/65 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया है. इसके साथ ही उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
गिरफ्तार पंकज केसरवानी से की गई पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि पंकज केसरवानी तथा गोपाल चन्द्र केसरवानी व मुकेश चंद्र केसरवानी पुत्रगण रामबाबू निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट Prayagraj मिलकर ब्रांडेड कम्पनी के रैपर का इस्तेमाल कर उसमें नकली, सस्ता व मिलावटी सामान एवं माल मिलाकर जनता को भ्रम में डालकर अधिक दामों में बेचकर भारी मुनाफा अर्जित करते थे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

मशीन में सिर घुसाओ, मिनटों में नया हेयर कट पाओ... बाल काटने की नई मशीन के वीडियो ने मचाई हलचल, क्या है सच्चाई?

एनडीए को मिला हर वोट 'महाठगबंधन' की ताबूत का कील बनेगा : भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक

जैकपॉट! Reliance Jio दे रहा है ₹35,000 वाला Google AI Pro फ्री में, जानिए कैसे मिलेगा

चीन अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट संचार मंच वूशी में आयोजित

हम पूरी तरह से महागठबंधन के साथ खड़े हैं: कांग्रेस विधायक रफीक खान




