मीरजापुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . विकास खंड कोन के चेतगंज बाजार स्थित चेतना सरोवर और विष्णु मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने 11 हजार दीप जलाकर पूरे क्षेत्र को आलोकित कर दिया. दीपों की मनमोहक ज्योति से सरोवर और मंदिर परिसर का नजारा अद्भुत दिखाई दिया.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोलियां बनाईं. आयोजकों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनके उत्साहवर्धन किया.
शाम होते ही चेतना सरोवर और विष्णु मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर देव दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और आस्था के साथ मनाने में सहभागी बने. दीपों की रौशनी से पूरा वातावरण भक्ति और सौंदर्य से भर गया.
इस अवसर पर आयोजक डॉ. पवन सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार गुप्ता, ईश्वर चंद्र यादव, कामता प्रसाद अग्रहरी, राहुल अग्रहरी, मनराज यादव, कुंदेश्वर उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु व बच्चे उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन

छत्तीसगढ़ में विकास और विश्वास ने भय और हिंसा का स्थान लियाः सी.पी. राधाकृष्णन

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार, कहा- बिहार चुनाव से पहले मानी हार

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को किया सम्मानित





