16 नवंबर को हाेगा सनातन यात्रा का समापन
मथुरा, 08 नवम्बर(Udaipur Kiran) . बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन जोड़ो पदयात्रा दिल्ली से शुरु हाे गई है. ब्रज में यात्रा के प्रवेश करते ही कई संतों का यहां जमावड़ा होगा और यात्रा के समापन दिवस 16 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव के साथ बांकेBiharी लाल के दर्शन करेंगे और ध्वजा चढ़ाएंगे.
वृंदावन के प्रमुख संत आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने आज बताया कि इस पदयात्रा से ऐसी अलख जगेगी, जिसे बुझाना मुश्किल होगा. कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के प्रयास सार्थक होंगे. ब्रज के संत उनका साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उन्हाेंने बताया कि ब्रज में यात्रा के दौरान संतों के अलावा अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव भी शामिल होंगे. इसके अलावा बाबा रामदेव के आने की भी संभावना है.
उन्हाेंने बताया कि प्रशासन ने sunday होने के कारण यात्रा में शामिल कुछ प्रमुख लोगों को ही छटीकरा से बांकेBiharी मंदिर आने की अनुमति दी है. sunday होने के कारण वैसे ही Biharी जी के मंदिर में भीड़ रहती है. ऐसे में यात्रा में शामिल लाखों लोगों की भीड़ से यातायात व्यवस्था के चरमराने की स्थिति पैदा हो जाएगी. इसलिए यात्रा के ब्रज में आते ही हाईवे से लेकर वृंदावन में ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया जाएगा.
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पदयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है. सुरक्षा के लिहाज से कई थानों की पुलिस तैनात की जाएगी. साथ ही यातायात का विशेष प्लान तैयार किया गया है.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

स्त्री औरˈ पैसे में से किसी को चुनना हो तो किसे चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य﹒

महिला कोˈ सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन﹒

ये हैˈ 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश﹒

कोलेस्ट्रॉल केˈ टुकड़े टुकड़े कर देगी ये खास चीज़े, नसों से खुद बाहर आ जायेगा कोलेस्ट्रॉल﹒

मैदान मेंˈ एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटा तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश﹒





