मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . अहरौरा क्षेत्र में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या से धान की फसल की सिंचाई प्रभावित होने पर गुरुवार को किसानों ने अहरौरा पावर सब स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया. किसान नेता एवं Indian किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में किसानों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने जुटकर बोल्टेज सामान्य करने की मांग की.
किसानों का कहना था कि ममनिया गांव के पास जरगो जलाशय पर लगे पंप कैनाल लो वोल्टेज की वजह से नहीं चल पा रहे हैं, जिसके कारण धान की फसल सूखने की कगार पर है. किसान नेता ने आरोप लगाया कि अहरौरा सब स्टेशन से संचालित इमिलिया चट्टी, सोनपुर सहित कई फीडरों पर शाम के समय इतना कम वोल्टेज रहता है कि न तो पंखा-कूलर चल पाते हैं और न ही सीएफएल बल्बों में पर्याप्त रोशनी मिलती है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
इस संबंध में एसडीओ बिजली संजय यादव ने बताया कि समस्या ट्रांसमिशन से जुड़ी हुई है, जिसका हल वहीं से निकलेगा. वहीं, एसडीओ ट्रांसमिशन पवन यादव ने कहा कि अहरौरा ट्रांसमिशन में 40 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर एक माह के भीतर स्थापित कर दिया जाएगा, जिसके बाद लो वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाएगी.
प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह, गोपाल दास गुप्ता, आलोक सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजपाल सिंह, रामप्रसाद सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
UNSC सीट के लिए भारत को हमारा समर्थन... रूसी विदेश मंत्री ने UN के मंच से किया ऐलान, पश्चिम को दी चेतावनी
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के आसान और असरदार उपाय, आज ही जानें!
बड़ा गुणकारी है रात को सोने` से पहले दूध में गुड़ मिलाकर पीना, जानिए क्या होते हैं फ़ायदे
एक्सप्रेस ट्रेनों के डब्बों से जेडएस कपलर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार
पहाड़ी जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा में लाना केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता : मनोज सिन्हा