अगली ख़बर
Newszop

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को 'वाइब्रेंट इंडिया 2025' में मिला प्रथम पुरस्कार

Send Push

पूर्वी चंपारण,13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) ने दिल्ली के दिल्ली हाट, पीतमपुरा में 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित ‘वाइब्रेंट इंडिया 2025 एक्सपो’ एवं ‘पीएसई डेवलपमेंट एंड अचीवमेंट एक्सपो 2025’ में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है.

एमजीसीयू की प्रदर्शनी प्रतिनिधि मंडली प्रोफेसर शिरीष मिश्रा और डॉ. उमेश पात्रा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की नवोन्मेषी शैक्षणिक और प्रशासनिक पहलों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. प्रतिनिधियों ने अनेक प्रतिभागियों के साथ संवाद करते हुए विश्वविद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया, जिनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) आधारित शिक्षण व्यवस्था, ‘समर्थ’ पोर्टल द्वारा सशक्त छात्र जीवन चक्र, नियमित एवं समयबद्ध कक्षाएँ और Examination एँ, जीवंत सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ, तथा सशक्त प्लेसमेंट अवसर प्रमुख हैं.

इस एक्सपो में देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, विश्व भारती, आंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), एनआईटी हमीरपुर, एनआईटी मिजोरम तथा Indian दार्शनिक अनुसंधान परिषद (ICPR) ने भाग लिया.

एमजीसीयू का स्टॉल पूरे आयोजन का केंद्र रहा, जहाँ शिक्षकों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, अभिभावकों, विद्यार्थियों और सरकारी अधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की. विश्वविद्यालय की प्रस्तुति को सभी प्रतिनिधियों द्वारा सराहा गया.

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंदर सिंह ने भी एमजीसीयू के स्टॉल का अवलोकन किया और विश्वविद्यालय की नवोन्मेषी शैक्षणिक पहलों की सराहना की. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय समुदाय को बधाई देते हुए कहा

कि यह पुरस्कार महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के समर्पित संकाय सदस्यों, कर्मठ कर्मचारियों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने और शिक्षा के हर आयाम में उत्कृष्टता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह सम्मान हमें और अधिक नवाचार, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए प्रेरित करेगा.यह उपलब्धि एमजीसीयू की सतत प्रगति, गुणवत्ता केंद्रित दृष्टिकोण और नवाचार प्रधान शिक्षण पद्धति का प्रतीक है, जो विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आदर्श क्रियान्वयन का अग्रणी उदाहरण बनाती है.

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें