काठमांडू, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . भारी बारिश के मद्देनजर नेपाल के गृह मंत्रालय ने देश के अधिकांश राजमार्गों पर अगले दो दिनों के लिए रात में सफर करने पर रोक लगा दी है.
गृह मंत्रालय के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ने के चलते हाई-वे पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार सुबह 6 बजे तक और शुक्रवार शाम 5 से Saturday सुबह 6 बजे तक सभी प्रमुख हाई-वे पर किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं होगी.
गृह मंत्रालय ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि 30 और 31 अक्टूबर को सभी हाई-वे पर शाम 5 से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक पर रोक लगाने के आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि दिन के समय भी भारी वर्षा की स्थिति में सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से यातायात रोका जा सकता है.
सरकार ने सभी निजी एवं सार्वजनिक वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है, क्योंकि लगातार हो रही वर्षा से नदियों में बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है.
————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like

तूफान 'मोंथा' का असर: MP में अचानक बदला मौसम, दर्जन भर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ी

भारत के फाइनल में पहुंचते ही रोने लगीं जेमिमा रोड्रिगेज, बताया क्यों नही मनाया शतक लगाने के बाद जश्न

मुंबई: कई घंटों तक बच्चों को बंधक बनाने वाले किडनैपर की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला?

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए का घोषणा पत्र आज जारी होगा

ट्रक ने आंध्र प्रदेश के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैवलर काे मारी टक्कर , दर्जन भर घायल





