साल 1920 में भारत के दसवें President कोचेरिल रमन नारायणन (के. आर. नारायणन) का जन्म हुआ. राजनीति में आने से पहले उन्होंने Indian विदेश सेवा (IFS) में कार्य किया और एक सफल राजनयिक के रूप में कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. बाद में वे राजनीति में आए और उपPresident बनने के बाद 1997 में President पद पर आसीन हुए. उन्होंने 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक President का पद संभाला.
नारायणन अपने सरल जीवन, ईमानदारी और संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में लोकतंत्र और सामाजिक समानता को सशक्त करने पर जोर दिया. President रहते उन्होंने यह भी साबित किया कि भारत का सर्वोच्च पद सामाजिक पृष्ठभूमि से परे सभी के लिए सुलभ है. 2005 में उनका निधन हुआ लेकिन वे आज भी एक आदर्श जनसेवक और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में याद किए जाते हैं.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1676 – पोलैंड और तुर्की ने वारसा की संधि पर हस्ताक्षर किए.
1795 – अमेरिका और स्पेन ने सैन लोरेंजो की संधि पर हस्ताक्षर किए.
1806 – फ्रांस की सेना बर्लिन में घुसी.
1947 – जम्मू कश्मीर के राजा हरि सिंह ने भारत में जम्मू कश्मीर के विलय को स्वीकार कर लिया.
1959 – पश्चिमी मेक्सिको में चक्रवाती तूफान से कम से कम 2000 लोग मरे.
1968 – मेक्सिको सिटी में 19वें ओलंपिक खेलों का समापन हुआ.
1978 – मिस्र के President अनवर सादात और इजराइल के प्रधानमंत्री मेनाचेम को शांति का नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया.
1995 – यूक्रैन में कीव स्थित चेननोबिल परमाणु संयुत्र सुरक्षा संबंधी खामियों के कारण पूर्णत: बन्द किया गया.
1997 – एडिनबर्ग (स्काटलैंड) में राष्ट्रकुल शिखर सम्मेलन सम्पन्न.
2003 – चीन में भूकम्प से 50,000 से अधिक लोग प्रभावित, बगदाद में बम धमाकों से 40 लोगों की मृत्यु.
2004 – चीन ने विशालकाय क्रेन का निर्माण किया. फ़्रांस के विदेश मंत्री माइकल वार्नियर दो दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे.
2008 – केन्द्र सरकार ने अखबार उद्योग के पत्रकारों और गैर पत्रकारों को अंतरिम राहत की अधिसूचना जारी की.
जन्म
1811- आइजैक मेरिट सिंगर – सिलाई मशीन का आविष्कारक.
1904 – जतीन्द्रनाथ दास – भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक.
1920 – के. आर. नारायणन – भारत के दसवें President
1928 – दत्ताजी राव गायकवाड़ – Indian क्रिकेटर थे.
1945- लुइज इंसियो लूला दा सिल्वा- ब्राजील के पैतीसवें President रहे हैं.
1950 – श्रीवत्स गोस्वामी – वैष्णव विद्वान हैं. वह चैतन्य प्रेम संस्थान, वृन्दावन के निदेशक हैं.
1966 – दिब्येन्दु बरुआ – भारत में शतरंज के दूसरे ग्रैंड मास्टर हैं.
1984 – इरफान पठान – भारत के प्रतिभाशाली आल राउंडर क्रिकेटर हैं.
निधन
1605 – अकबर – मुग़ल शासक
1907 – ब्रह्मबांधव उपाध्याय – Indian स्वतंत्रता सेनानी.
1942 – सत्येन्द्र चंद्र मित्रा – कुशल राजनीतिज्ञ एवं स्वतंत्रता सेनानी थे.
1947 – दीवान रंजीत राय – ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित Indian सैन्य अधिकारी थे.
1947 – ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह – ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित Indian सैन्य अधिकारी थे.
1953 – टी.एस.एस. राजन – भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में सम्मिलित होने वाले प्रमुख Indian ों में से एक.
1974 – रामानुजम – महान Indian गणितज्ञ.
1977 – एस. एम. श्रीनागेश – Indian थल सेना के तृतीय थल सेनाध्यक्ष थे.
1982 – प्यारे लाल – गांधजी के निजी सचिव.
1987 – विजय मर्चेन्ट – डॉन ब्रैडमैन के समकालीन महान् Indian क्रिकेट खिलाड़ी थे.
1999 – डॉ. नगेन्द्र – भारत के प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार.
2001 – प्रदीप कुमार- हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता.
2003 – बी.बी. लिंगदोह – मेघालय के भूतपूर्व तीसरे Chief Minister थे. वह तीन बार राज्य के Chief Minister रहे.
2018 – मदन लाल खुराना – दिल्ली के पूर्व Chief Minister .
महत्वपूर्ण अवसर
विश्व दृश्य-श्रव्य विरासत दिवस (2010)
विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

छठ पूजा से पहले अक्षरा सिंह ने किया नहाय-खाय, ठेकुआ बनाने से लेकर छत पर गेहूं सुखाने तक, विधि-विधान से शुरुआत

'21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है', शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी

लक्ष्मीकांत बेर्डे की बर्थ एनिवर्सरी पर राजश्री फिल्म प्रोडक्शन ने शेयर की पुरानी झलकियां

शादी के 6 महीने बाद प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'

अभिषेक नायर को हेड कोच नियुक्त कर सकती है KKR: रिपोर्ट्स





