Next Story
Newszop

कस्टोडियन भूमि पर कब्जे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी

Send Push

जम्मू, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र में राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों के खिलाफ कस्टोडियन भूमि पर कब्जे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कई जगहों पर छापेमारी की। यह मनी लॉन्ड्रिंग मामला जम्मू-कश्मीर पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (केंद्रीय) में दर्ज एक प्राथमिकी से जुड़ा है।

सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जम्मू में कम से कम नौ और उधमपुर में एक जगह पर छापेमारी की गई। पटवारी रैंक के अधिकारियों प्रणव देव सिंह और राहुल काई तथा नायब तहसीलदार अकील अहमद के अलावा कुछ अन्य लोगों से जुड़े ठिकानों पर 2022 से जम्मू में कस्टोडियन भूमि (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से विस्थापितों की) से संबंधित भूमि हड़पने और भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में यह छापेमारी की जा रही है।—————-

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Loving Newspoint? Download the app now