मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित एक मदरसे में चंडीगढ़ निवासी कक्षा 8 की 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के आरोप में Bihar निवासी एडमिशन इंचाई मोहम्मद शाहजहां को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर आज सुबह थाना पुलिस ने मदरसा की प्रधानाचार्या, एडमिशन इंचार्ज और स्टाफ पर केस दर्ज कर लिया है.
Superintendent of Police नगर कुमार रणविजय सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि चंडीगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने बीते दिनों एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी पाकबड़ा के दिल्ली रोड स्थित मदरसा जामिया असहनुल बनात इंटर कॉलेज में पढ़ती है. साल 2024 में बेटी का 7वीं कक्षा में एडमिशन कराया था. एडमिशन के नाम पर मदरसे ने 35 हजार रुपये भी जमा कराए थे. इस साल बेटी ने 8वीं कक्षा में प्रवेश लिया है. पिता के अनुसार रिश्तेदार के बीमार होने पर उसकी पत्नी Prayagraj चली गई थी. घर में खाने-पीने की दिक्कत के चलते वह बीती 16 जुलाई को वो मदरसे से बेटी को चंडीगढ़ लेकर चले गए थे. Prayagraj से आने के बाद पत्नी 21 अगस्त को बेटी को लेकर मदरसे छोड़ने पहुंची तो उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.
आरोप है कि प्रधानाचार्य और एडमिशन सेल के इंचार्ज ने पहले छात्रा का मेडिकल कराने और वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लाने को कहा. इसके बाद ही प्रवेश देने की बात कही. मां ने नाबालिग बेटी का मेडिकल कराने का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर धक्का देकर उसे मरदसे से भगा दिया.
एफआईआर में कहा गया कि मदरसा वालों ने जबरन टीसी कटवाने का दबाव बनवाकर फार्म भरवा कर 500 रुपये शुल्क भी जमा करा लिए, लेकिन टीसी नहीं दी. टीसी न मिलने से जिससे छात्रा कहीं और प्रवेश नहीं ले पा रही है. पिता के बीते 16 अक्तूबर को वरिष्ठ Superintendent of Police कार्यालय में शिकायत करने पर सीओ हाईवे राजेश कुमार से प्रारंभिक जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया. शुक्रवार को पिता की तहरीर के आधार पर प्रधानाचार्या रहनुमा, एडमिशन सेल इंचार्ज मोहम्मद शाहजहां और स्टाफ के खिलाफ अपमानित करने, धोखाधड़ी, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. Superintendent of Police नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपित एडमिशन इंचार्ज Bihar के पूर्णिया जिले के गांव पुखरिया निवासी मोहम्मद शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है.
छात्रा के पिता द्वारा लगाए आरोप बहुत ही गंभीर
मदरसा में छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के मामले में छात्रा के पिता ने जो आरोप लगाए हैं वह बहुत ही गंभीर है. छात्रा के पिता के अनुसार जब उनकी पत्नी बेटी को लेकर मदरसे में गई तो मदरसा वालों ने अंदर घुसने से मना कर दिया. छात्रा के पिता के अनुसार मदरसे वालों ने कहा कि हमारे पास एक फोन आया था, जिसमें बताया गया कि छात्रा के पिता ने ही उसके साथ गलत संबंध बनाया है. इसलिए सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है. छात्रा के पिता ने कहा कि मदरसे ने इस तरह बेटी को अपमानित करने के साथ ही पूरे परिवार का चरित्र हनन करने का काम किया है.
आज तक किसी ने ऐसा आरोप नहीं लगाया : मुफ्ती सलमान
पाकबड़ा थाने में केस दर्ज होने के बाद मदरसे के मुफ्ती सलमान ने कहा कि हमारे यहां करीब 400 छात्राएं पढ़ती हैं. आज तक किसी ने ऐसा आरोप नहीं लगाया. किसी भी छात्रा से कभी भी मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं मांगा गया. मुफ्ती सलमान ने कहा कि हम फीस जरूर लेते हैं. क्या फीस लेना गुनाह है? कहा कि छात्रा का पिता इस तरह का आरोप क्यों लगा रहा है उसकी क्या मंशा है यह वही बता सकता है. हम कोर्ट में इसका जवाब देंगे.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव लोधीपुर राजपूत स्थित मदरसे के खिलाफ चंड़ीगढ़ के व्यक्ति की तहरीर पर केस दर्ज कर एडमिशन इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रधानाचार्या की तलाश की जा रही है. शिक्षा विभाग को भी पूरे मामले से अवगत कराया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

कैंसर होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे` लक्षण ना करें इग्नोर

Uttar Pradesh इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा` बाजार, 50 रुपए में मिल जाता है लेडीज सूट

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस

अफगानिस्तान पर हमला करने से पहले अब दो बार सोचेगा पाकिस्तान, तालिबान ने तैनात किया रूसी हवाई कवच, मुनीर को मिलेगा जवाब

बलरामपुर : प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार





