सुलतानपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा पट्टी गांव में कक्षा नौ की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार शाम को वो घर से निकली और फिर लौटकर घर नहीं पहुंची। सोमवार को तालाब में उसका शव पाया गया।
दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा पट्टी गांव निवासी अर्चना (16)पुत्री बरसातू हर दिन की तरह तालाब पर शाम को गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार में चिंता बढ़ गई। परिजनों ने पूरी रात उसे ढूँढ़ने की कोशिश की। गांव-गांव, रिश्तेदारों और आसपास के खेत-खलिहान में तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह गांव वालों ने जब तालाब की ओर देखा तो अर्चना का शव पानी में उतराता हुआ दिखा। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, परिवार में मातम छा गया। बलिका की असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया।
सूचना मिलते ही दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी। गांव वालों के मुताबिक अर्चना बेहद होनहार और मिलनसार स्वभाव की लड़की थी। उसकी अचानक हुई मौत से पूरा गांव गमगीन है। मृतका दो भाई और छह बहनो में तीसरे नंबर पर थी।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
W,W,W,W,W: Kuldeep Yadav ने दिल्ली में पंजा खोलकर रचा इतिहास, Johnny Wardle के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
हॉस्टल के अंदर पेट्रोल बम फोड़े, फिर नाचने लगे… मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से Video वायरल
'स्वदेशी अपनाओ' के संकल्प के साथ रांची में आयोजित हुआ मैराथन, तिरंगा लेकर दौड़े हजारों लोग
एफपीओ से जुड़े 52 लाख से ज्यादा किसान, बेहतर दाम पाने में मिल रही मदद : शिवराज सिंह चौहान (आईएएनएस साक्षात्कार)
तेजस्वी और राहुल गांधी की मुलाकात से सुलझ जाएगा सीट बंटवारे का मुद्दा: इमरान मसूद