फरीदाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 214 किलो पटाखे बरामद किए है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और थाना तिंगाव की टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों को पुलिस लगातार पकड़ रही है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और थाना तिंगाव की टीम ने अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद के सैयदवाड़ा से 184 किलो पटाखे सहित पवन और 30 किलो पटाखे के साथ अनिल कुमार तिंगाव को गिरफ्तार किया है. प्रशासन द्वारा लाईसेंस प्राप्त दुकानदारों को पटाखे बेचने के लिए जगह मुहैया कराई गई है. जिसमे एनआईटी 2 में दशहरा ग्राउंड एनआईटी और सूरजकुंड मेला पार्किंग है. एनआईटी 3 में सेक्टर 52 ग्राउंड फरीदाबाद शामिल है. इसी प्रकार ओल्ड फरीदाबाद में नंबर 1 और 2 में सेक्टर 31 का दशहरा ग्राउंड, सेक्टर 12 का ग्राउंड में पटाखे की दुकान लग रही है. बल्लभगढ़ नंबर 1 और 2 में दशहरा ग्राउंड, आईएमटी सेक्टर 86 में दुकान लगाई गई है.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और सीनियर अफसरों पर FIR, इंजीनियर ने सुसाइड नोट में लगाए आरोप
DA Hike की सौगात: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जेब होगी मोटी!
21 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Rajasthan: कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद भाया जैन की पत्नी उर्मिला भाया ने भी भरा नामांकन, जाने क्या बोले टीकाराम...
Travel Credit Cards : फ्लाइट टिकट मुफ्त! ये 6 क्रेडिट कार्ड्स से बचाएं हजारों रुपये, जानिए राज़