मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चुनार कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव के पास बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि वृद्ध की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिली एक पर्ची के आधार पर Assam राज्य के सुआलकुची निवासी माहिम कालिता (70) पुत्र स्वर्गीय गोलाप कालिता के रूप में हुई.
पुलिस के अनुसार, माहिम कालिता की गुमशुदगी सुआलकुची थाने में दर्ज थी. वह छह दिन पहले घर से बिना बताए निकले थे. शव की पहचान मृतक के भांजे निकुंद दास ने की, जो परिजनों के साथ उनकी तलाश में वाराणसी पहुंचे थे.
परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

Agra News: क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास, पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर मांगे रुपये

भारत की एनर्जी ट्रांजिशन की यात्रा किसानों की समृद्धि का मार्ग बन रही : हरदीप सिंह पुरी

दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप: बीएसएफ के रवि कुमार ने शॉटपुट में जीता रजत पदक

वॉशिंगटन पोस्ट ने अदानी ग्रुप के ख़िलाफ़ अपनी रिपोर्ट में क्या दावा किया? एलआईसी को जारी करना पड़ा बयान

बुजुर्गो इस मेवे को कभी मत खाना: 60 के बाद कौन` से ड्राई फ्रूट्स हैं फायदेमंद और कौन से नुकसानदेह ये जानना है आपके लिए काफी जरुरी




