बरेली, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में रेलवे सम्पत्ति की चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन रेल सुरक्षा’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) फर्रुखाबाद पोस्ट ने शुक्रवार की रात बड़ी कार्रवाई की। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के डाउन यार्ड स्थित टावर वैगन शेड का ताला तोड़कर चोरी कर रहे गिरोह के दो सदस्यों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक महिला अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रही।
आरपीएफ ने रात करीब 11:40 बजे दबिश देकर नीरज कुमार उर्फ नकचूल्ला पुत्र स्वर्गीय रामदयाल निवासी जसमई रेलवे क्रॉसिंग, थाना मऊदरवाजा, फर्रुखाबाद (31) और ब्रजकिशोर तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी निवासी बनपुरा, थाना तिर्वा, जिला कन्नौज (20) को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से चोरी की गई ओएचई वायर बरामद हुई। जब्त माल में ओएचई 160 स्क्वायर मिमी जंपर वायर के दो टुकड़े (लगभग 13 मीटर), ओएचई एटीजे जंपर वायर के 30 टुकड़े (प्रत्येक की लंबाई 1.5 मीटर) और ओएचई कैटनरी वायर (लगभग 40 मीटर) शामिल हैं। बरामद सम्पत्ति की कीमत करीब 38,500 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे दिन में सुनसान पड़े रेलवे यार्ड और स्थानों की रेकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने मौके से चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया है।
मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल में रेलवे सम्पत्ति की चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में फर्रुखाबाद आरपीएफ ने यह कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अभियोग मुअसंख्या 03/25 अंतर्गत धारा 3 रेलवे सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रूबी, आरपीएफ फर्रुखाबाद कर रही हैं।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
कैंसर और हार्ट अटैक` जैसी 10 बीमारियों से बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो
अगर कुत्ता करने लगी` ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
अपनी लाल साड़ी का` पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
खून और जोड़ों में` जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
घर में जब भी` लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार