गौतमबुद्ध नगर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 90 के पास Saturday की सुबह एक कंपनी में काम करने के लिए पैदल जा रही युवती को एक बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कुचल दिया. उसे अत्यंत गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सुजाता (19) आज पूर्वाह्न लगभग 9 बजे सेक्टर 90 स्थित एक कंपनी में काम करने के लिए पैदल जा रही थी. एक बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सेक्टर 90 के पास उसे टक्कर मार दिया. उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतका के भाई आकाश की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

175 से अधिक सीटें जीतकर बिहार में बनाएंगे एनडीए सरकार: चिराग पासवान

भोजपुरी की 'रशियन गर्ल' Komal Singh के झटके-झटकों पर दिल हाथ में लिए बैठे फैंस, सेक्सी मूव्स पर हुए फ़िदा

बोलीविया पहुंचे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल

कौन है मुरादाबादी यूट्यूबर दिवाकर की ईरानी बीवी? सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो दौड़ी चली आई इंडिया

भगवा वस्त्र धारण कर हिंदू कथाओं में जाते, फिर चुपके से करते ये कांड… बिजनौर में मुस्लिम गैंग का भंडाफोड़




