रांची, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप सहित 20 के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. ईडी ने दिनेश गोप की दो पत्नियों और मनी लॉन्ड्रिंग में मदद करने वाली कंपनियों को भी आरोपित किया है. ईडी की ओर से गोप के खिलाफ दायर किया जाने वाला यह दूसरा आरोप पत्र है. इसमें पीएलएफआई पर लेवी के रूप में 20 करोड़ रुपये वसूले जाने आरोप लगाया गया. साथ ही, लेवी की इस रकम में से 3.36 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक ईडी ने पीएलएमए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में Saturday को दूसरा आरोप पत्र दायर किया है. ईडी ने जांच में पाया है कि दिनेश गोप ने कोयला व्यापारियों, ठेकेदारों से सुनियोजित तरीके से लेवी की वसूली की. लेवी के रूप में वसूली गयी रकम की लॉन्ड्रिंग में उसने मास्टर माइंड की भूमिका निभाई. दिनेश ने लेवी की रकम की लॉउंड्रिग के लिए अपनी दोनों पत्नियों के नाम पर बनी शेल कंपनियों का भी इस्तेमाल किया. उसने अपनी पत्नी शकुंतला कुमारी और हीरा देवी के नाम पर शेल कंपनियां बनायी थी. इन कंपनियों के सहारे कागजी व्यापार दिखा कर लेवी की रकम को बैंकिंग चैनलों में डाला.
लेवी की रकम की लॉउंड्रिंग के लिए हवाला कारोबारियों का इस्तेमाल किया. इसके अलावा स्थानीय मनी ऑपरेटर का भी इस्तेमाल किया. लेवी की रकम को बैंकिंग चैनलों में डालने के बाद उससे महंगी गाड़िया खरीदीं. अपने परिवारिक खर्चो पर इस्तेमाल किया. पारिवरिक सदस्यों के नाम पर बैंक में फिक्स डिपोजिट किया. ईडी की ओर से इससे पहले निवेश कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. इसमें चार करोड़ रुपये की लॉउंड्रिंग का पता लगाया गया था. निवेश ने चार करोड़ रुपये की लॉन्ड्रिंग की थी. इसमें से दो करोड़ रुपये दिनेश गोप से संबंधित थे.
ईडी ने इनके खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
-निवेश कुमार, धुर्वा आदर्श नगर निवासी
-दिनेश गोप, पीएलएफआई सुप्रीमो
-सुमंत कुमार, मेसर्स आदि शिव शक्ति मिनरल्स पाइवेट लिमिटेड
-शकुंतला कुमारी, निदेशक आदि शिव शक्ति मिनरल्स, मेसर्स भाव्या इंजीकॉन
-हीरा देवी, मेसर्स शिव शक्ति समृद्धि इंफ्रा प्राइवेट लिमिटे़ड
-विनोद कुमार, मधुकम निवासी
-चंद्रशेखर कुमार, मेसर्स रेखा पेट्रोलियम के मालिक
-नंद किशोर महतो, दिनेश का मददगार
-मेसर्स शिव शक्ति समृद्धि प्राइवेट लिमिटेड
-मेसर्स भाव्या इंजीकॉन
-मेसर्स शिव आदि शक्ति मिनरल्स
-जितेंद्र कुमार, सिंह मोड़ प्रेम नगर निवासी
-नंद लाल स्वर्णकार, छत्तरपुर दिल्ली निवासी
-जनार्दन कुमार सोनी, हरमू बाईपास निवासी
-विनय कुमार जालान, कार्ट सराय रोड अपर बाज़ार निवासी
-फुलेश्वर गोप, खूंटी निवासी
-जय प्रकाश सिंह भुईयां, रनिया निवासी
-अरूण कुमार उर्फ अमित जयसवाल, तोरपा निवासी
-अरूण गोप, लापुंग निवासी
-फैसले मूसा, डोरंडा कुम्हार टोली निवासी
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
लगातार तीन हार, फिर भी टीम के प्रदर्शन से खुश कप्तान हरमनप्रीत कौर, शर्मनाक हार के बाद ऐसा बयान सुन आ जाएगा गुस्सा
त्योहारों और परंपराओं के नाम पर राजनीति करती है भाजपा: सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद
भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना का इंडी अलायंस पर हमला, 'टूटा हुआ जहाज है गठबंधन'
लोगों में भ्रम पैदा कर रहे प्रियांक खड़गे और सिद्धारमैया: जगदीश शेट्टार
महिला विश्व कप: मंधाना, हरमनप्रीत और दीप्ति का अर्धशतक बेकार, इंग्लैंड ने भारत को 4 रन से हराया