New Delhi, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) .
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में sunday को खेले गए एशिया कप फाइनल के बाद एक अभूतपूर्व घटना देखने को मिली. खिताबी जीत दर्ज करने के बावजूद Indian टीम को ट्रॉफी नहीं सौंपी गई, क्योंकि खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री व पीसीबी प्रमुख मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप अपने नाम किया, लेकिन इस जीत के बाद ट्रॉफी और मेडल वितरण नहीं हुआ.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में Indian Captain सूर्यकुमार यादव ने कहा,“जबसे मैंने क्रिकेट खेलना और देखना शुरू किया है, मैंने कभी नहीं देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए. यह हमारी मेहनत की कमाई है और हमें इसका हक था. मेरे लिए असली ट्रॉफी वो 14 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हैं, जो मेरे ड्रेसिंग रूम में हैं.”
सूर्यकुमार ने यह भी घोषणा की कि वह एशिया कप में खेले गए सभी मैचों की फीस Indian सेना को दान करेंगे. उन्होंने कहा,“मैंने इस टूर्नामेंट में जो भी मैच फीस कमाई है, वह Indian सेना को देना चाहता हूं.”
खेल खत्म होने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक Indian टीम ट्रॉफी का इंतजार करती रही, लेकिन कोई पुरस्कार वितरण नहीं हुआ. देर रात खिलाड़ी खुद मंच पर पहुंचे और अपनी जीत का जश्न मनाया.
इस पर हंसते हुए सूर्यकुमार बोले,“हम डेढ़ घंटे तक जश्न मनाने का इंतजार कर रहे थे. यहां तक कि ‘चैंपियंस’ का बोर्ड आया और फिर वापस चला गया. वो भी मैंने देखा.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने Team India के व्यवहार को राजनीति और खेल को जोड़ने वाला बताते हुए सवाल किया. इस पर मीडिया मैनेजर ने सवाल को टाल दिया, जबकि सूर्यकुमार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,“गुस्सा हो रहे हो आप.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या बीसीसीआई ने पहले से एसीसी को सूचित किया था कि टीम नक़वी से ट्रॉफी नहीं लेगी, तो उन्होंने कहा,“यह निर्णय हमने मैदान पर ही लिया था. हमें कोई निर्देश नहीं मिले थे.”
—
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
विकसित उत्तर प्रदेश संवाद: सीएम योगी ने महापौरों और नगर पालिका अध्यक्षों से जानी विकास की स्थिति
हैदराबाद पहुंचते ही तिलक वर्मा को फैंस ने घेरा, पाकिस्तान को हराने के बाद देश ने बनाया हीरो
पाम पैराडाइज आवासीय योजना की लॉटरी निकली, किसी को खुशी तो किसी को गम
मॉर्निंग की ताजा खबर, 30 सितंबर: नेतन्याहू ने कतर के PM से मांगी माफी, अमेरिका में विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ, दुबई से लौटे चैंपियन... पढ़ें अपडेट्स
आज का मकर राशिफल, 30 सितंबर 2025 : कार्यक्षेत्र में काम का रहेगा प्रेशर, दान-पुण्य के कार्यों से होगा लाभ