सिलीगुड़ी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्कूटी से ड्यूटी पर जाते समय हुए हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई है. घटना बागडोगरा हवाई अड्डे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर Saturday को हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक पुलिसकर्मी का नाम रुक्मेरी लेप्चा है. वह दार्जिलिंग जिले के पेडोंग की रहने वाली थी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी बागडोगरा से सिलीगुड़ी अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. बारिश के कारण भुजियापानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसकी स्कूटी की चार पहिया वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे महिला कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से चार पहिया वाहन का चालक फरार है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
जबलपुरः सिहोरा बस दुर्घटना का आरोपी चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मप्रः राज्यपाल पटेल ने वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित
जनजातीय कल्याण की योजनाओं का लाभ, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए: राज्यपाल पटेल
बड़ादेव जनजातीय समाज के प्रथम पूज्य देव : राज्यपाल पटेल
घर से कीड़ों और चूहों को भगाने के प्रभावी घरेलू उपाय