पटना, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Bihar की राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में चार दिवसीय छठ महापर्व का मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ अनुष्ठान संपन्न हो गया. एक अणे मार्ग में Chief Minister नीतीश कुमार ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया.
राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया,भागलपुर तथा अन्य जिलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नदियों के तटों और गंगा घाटों पर सूर्य देव और छठी मैया को अर्घ्य दिया. इससे पहले छठ महापर्व के अवसर पर Monday को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा तट पर एकत्र हुए और डूबते सूर्य को शाम का अर्घ्य अर्पित किया. पूरा वातावरण भजन-कीर्तन से गूंज उठा.
पटना के काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट और कृष्णा घाट पर जल में तैरती दीपमालाओं की चमक और पूजा-अर्चना की गूंज ने मनमोहक दृश्य उत्पन्न किया. सूर्य भगवान की स्तुति में भजन भी गाए गए. जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना के घाटों पर कपड़े बदलने की व्यवस्था समेत सुरक्षा के विभिन्न उपाय किए गए.
आज (मंगलवार) उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए पटना में 78 घाटों पर व्रती ने अर्घ्य दिया. 60 कृत्रिम तालाब भी बनाए गए . चार दिवसीय छठ महापर्व के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. राजधानी के 35 गंगा घाटों पर कुल 187 कैमरे लगाए गए. साथ ही, पटना जिले में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के 550 घाटों पर छठ व्रत किया गया. इन घाटों पर 444 गोताखोर तैनात किए गए. जिले के सभी शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नोडल चिकित्सा पदाधिकारियों की तैनाती की गई.
उल्लेखनीय है कि Monday को राजनीतिक गतिविधियों में छठ पर्व की वजह से कुछ ठहराव रहा. विपक्षी महागठबंधन मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. Chief Minister नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित अधिकतर राजनेता Monday को अपने-अपने घरों में रहकर परिवार के साथ राज्य के इस लोकप्रिय त्योहार श्रद्धा पूर्वक मनाते नजर आए.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

दरवाजा तोड़कर फ्लैट में घुसे सोसायटी के लोग, भाई-बहन को बेरहमी से पीटा, लखनऊ में गार्ड से विवाद पर बवंडर

इनकम टैक्स अलर्ट: अकाउंट में ये 7 ट्रांजैक्शन हुए तो सीधे नोटिस आएगा, अभी चेक करें वरना पछताओगे!

पंचकूला में नाबालिग से रेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

थोड़े दूर थोड़े पास: ZEE5 की नई फिल्म का ट्रेलर जारी

अलट-पलटकर भी 'दम' नहीं दिखा सके नीतीश, 20 साल में 8 चुनावों के डेटा से समझिए सत्ता का गणित




