मुरैना, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोलंकी पेट्रोल पंप आगरा धौलपुर मार्ग समर रिसोर्ट के सामने sunday को धौलपुर की ओर से आ रही थार गाड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया, जब गाड़ी चालक युवकों ने उलाहना दिया तो ट्रैक्टर चालक ने आधा दर्जन अपने साथियों के साथ अहमदाबाद से आए युवकों की लाठी डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करने में जुट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप यादव उम्र 24 निवासी अहमदाबाद, अभिषेक भदौरिया उम्र 24 निवासी अहंदाबाद, शुभम यादव उम्र 32 निबासी अहमदाबाद अजय सिकरवार उम्र 25 तोर गांव अहमदाबाद से थार गाड़ी में सवार होकर मुरैना आ रहे थे.
sunday की सुबह 10:30 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी सोलंकी पेट्रोल पंप के पास समर रिसोर्ट के सामने से निकली, तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने उसमें टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी सवार युवकों द्वारा जब उलाहना दिया गया तो आरोपी ट्रैक्टर चालक रमले पुत्र वकीला गुर्जर निवासी नायकपुरा ने मोबाइल फोन लगाकर आधा दर्जन लोगों को बुला लिया.
आरोपियों ने मिलकर अहमदाबाद से मुरैना देवगढ़ थाना क्षेत्र के तौर गांव में रहने अपने दोस्त मनीष गोस्वामी की शादी में आए युवकों की लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like

Video: शादी में चिकन फ्राई को लेकर दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच हुई ऐसी लड़ाई कि बुलानी पड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

गुजरात में तीन सेमीकंडक्टर प्लांट्स में शुरू हुआ पायलट प्रोडक्शन, जल्द ही बढ़ेगा उत्पादन : अश्विनी वैष्णव

Real Estate NCR: एनसीआर चलो... इस मामले में बेंगलुरु और मुंबई छूट रहे पीछे, आसमान छूने लगी प्रॉपर्टी की कीमत

स्वास्थ्य साथी योजना को ममता बनर्जी ने बताया जनकल्याण की मिसाल

एआई सुविधा या समस्या? क्या आप भी ChatGPT की सलाह से करते हैं निवेश? जानें कितना रिस्की है ये




