गुमला, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के गुमला जिले की पुलिस ने Jharkhand जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन उग्रवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ बुधवार सुबह जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में हुई. मारे गए उग्रवादियों में लोहरदगा के सेनहा के रहने वाले लालू लोहरा, सुजीत उरांव और लातेहार के होशिर का रहने वाला छोटू उरांव शामिल है. सब जोनल कमांडर लालू लोहरा और दूसरा सब कमांडर छोटू उरांव पर पांच- पांच लाख का इनाम घोषित था.
एसपी हारिश बिन जमां ने तीन उग्रवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं.
इनमें एके 56 राइफल, एसएलआर और इंसास राइफल शामिल है. सुरक्षा बल के जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.
इससे पहले गुमला एसपी हरिश बिन जमा को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन के कुछ उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिशनपुर इलाके में जमा हुए हैं. सूचना के बाद Jharkhand जगुआर और गुमला जिला बल की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम जैसे ही केचकी जंगल में पहुंची, उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये और एक को गिरफ्तार कर लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई शुरू, चार जिलों से हुई वापसी, हल्की बारिश का दौर रहेगा जारी
Volodymyr Zelensky: UNGA में जेलेंस्की का बड़ा बयान, पुतिन को नहीं रोका तो दूसरे देशों पर भी होगा हमला
बडा खुलासाः अचानक नहीं भड़की लेह-लद्दाख की हिंसा, प्लानिंग के साथ साजिश, अफसरों ने बताया कैसे
भारतीय खिलाड़ियों ने सुपर 4 में टपकाए 9 कैच तो भड़के वरुण चक्रवर्ती, कहा- रिंग ऑफ फायर के चलते..
इन बर्तनों में भूलकर भी ना` उबाले दूध वरना शरीर में बन जाएगा जहर