जयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है, जिससे दीपोत्वस की रौनक में कोई बाधा नहीं आने वाली है. Indian मौसम विज्ञान विभाग (IMD), जयपुर केंद्र ने आगामी दो सप्ताह के लिए विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार राज्य में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है, हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे रहने के कारण सुबह और रात के समय हल्की ठंड का अहसास हो सकता है.
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में कोई बड़ा या अचानक परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 16 अक्टूबर को पूरे देश से विदाई ले ली है और वर्तमान में उत्तर-पश्चिम भारत में कोई महत्वपूर्ण मौसमी प्रणाली सक्रिय नहीं है. इसका सीधा असर यह है कि अगले दो हफ्तों तक मौसम स्थिर बना रहेगा. 17 से 23 अक्टूबर तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा. इसी तरह 24 से 30 अक्टूबर तक भी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. अधिकतम तापमान पहले सप्ताह में सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है, जिससे दिन के समय भी थोड़ी राहत महसूस की जा सकती है. दूसरे सप्ताह में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान पहले सप्ताह में सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है, जबकि दूसरे सप्ताह में यह सामान्य के आसपास रहेगा.
Rajasthan में गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और तापमान में बदलाव के साथ मौसम धीरे-धीरे ठंडक की ओर बढ़ रहा है. शुक्रवार को दिन के तापमान में भी कई शहरों में 1 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अजमेर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16.2 डिग्री रहा. भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री तथा न्यूनतम 18.6 डिग्री दर्ज किया गया. अलवर और जयपुर में अधिकतम तापमान क्रमशः 33 और 32.5 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 17.4 और 19 डिग्री सेल्सियस रहा. पिलानी में तापमान का अंतर अधिक रहा, जहां अधिकतम 34.5 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. सीकर का तापमान 32 अधिकतम और 14.5 न्यूनतम रहा. कोटा में अधिकतम 34.1 और न्यूनतम 21.1 डिग्री, वहीं चित्तौड़गढ़ में 34.8 और 19.2 डिग्री रहा.
इसी प्रकार उदयपुर और भीलवाड़ा का तापमान लगभग समान रहा, उदयपुर में अधिकतम 32.3 और न्यूनतम 18.6 डिग्री दर्ज किया गया. बाड़मेर राज्य में सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जैसलमेर का तापमान 36.3 और 20 डिग्री, जबकि जोधपुर का 35.1 और 17.6 डिग्री रहा. बीकानेर में 35.4 अधिकतम और 20.2 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. चूरू में 34.3 और 18.2 डिग्री, गंगानगर में 34.3 और 20.3 डिग्री, तथा नागौर में 34 और 23.2 डिग्री तापमान रहा. बारां में 33.4 और 18.3 डिग्री, हनुमानगढ़ में 33.7 और 23.5 डिग्री, जालौर में 33.5 और 18.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. करौली में 33.4 अधिकतम और 16.7 न्यूनतम तापमान रहा, जबकि दौसा और पिलानी दोनों का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहा. प्रतापगढ़ में 33.7 और 21.2 डिग्री तथा झुंझुनूं में 32.3 और 17.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
शिव अभरण सरोवर 5100 दीपों से हुआ जगमग, सेल्फी पॉइंट आकर्षण का रहा केंद्र
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले के पास` हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलग` अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
दामाद ने कर रखा था नाक में दम रोज करता` था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ पैदा` हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा