हुगली, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal सरकार ने प्याज किसानों के लिए बड़ा निर्णय लिया है. अब राज्य में 775 प्याज भंडारण घर (प्याज गोला) बनाए जाएंगे, जिससे किसानों को प्याज तुरंत बेचने की मजबूरी से निजात मिलेगी और पूरे वर्ष प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. इसके लिए राज्य सरकार सरकारी अनुदान भी देगी.
कृषि विपणन मंत्री ने बेचाराम मान्ना ने Monday जानकारी दी कि प्याज गोला बनाने के लिए हुगली में ऑनलाइन आवेदन में 352 किसानों ने भाग लिया, जिसमें लॉटरी के माध्यम से 175 किसानों का चयन किया गया. प्रत्येक किसान को एक लाख 25 हजार रुपये का सरकारी अनुदान मिलेगा.
मंत्री ने कहा कि इस पहल से Maharashtra और नासिक पर हमारी निर्भरता कम होगी. Assamय प्याज के दाम अचानक बढ़ने की समस्या खत्म होगी. इससे किसान उत्साहित होंगे और उन्हें उचित मूल्य मिलेगा. हम सरकार की तरफ से किसानों को हर प्रकार का सहयोग दे रहे हैं.
प्याज गोला बनाने के लिए हुगली जिले में 175 गोले बनाए जाएंगे. राज्य के 10 प्रमुख प्याज उत्पादक जिलों में शेष 600 गोले तैयार किए जाएंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि प्याज को आलू की तरह भंडारण में रखा जा सके, यह लंबे समय से विचार का विषय रहा है. पहले हुगली के बलगड़ इलाके में सुखसागर प्रजाति के प्याज के भंडारण का परीक्षण किया गया था, लेकिन वह पूरी तरह प्रभावी नहीं हुआ. अब राज्य कृषि विपणन विभाग की पहल से यह योजना लागू की जा रही है.
इस योजना से न केवल किसानों को लाभ मिलेगा, बल्कि आम जनता को भी उचित और स्थिर कीमत पर प्याज उपलब्ध होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
इसराइल से रिहा हुए फ़लस्तीनी क़ैदियों के स्वागत में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें
केरल के नेता प्रतिपक्ष बोले, 'सबरीमाला स्वर्ण घोटाले पर कांग्रेस सही थी'
सगाई के बाद बदला अंशुला कपूर का नजरिया, अब कमियों पर नहीं खुशियों पर जाता है ध्यान
नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी : दो वर्ष से लापता नेत्रहीन बालक सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा गया
विकसित भारत के अग्रदूत बनें युवक मंगल दल : योगी आदित्यनाथ