शिमला, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला शिमला के रोहड़ू थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक शख्स पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और बाद में धोखा देने का आरोप लगाया है. पीड़िता एक सरकारी विभाग में कार्यरत है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध Indian न्याय संहिता की धारा 69, 351(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया.
पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक उनकी जान-पहचान सनी ठाकुर निवासी रोहड़ू से हुई, जो किराए के कमरे में रहता था. अक्तूबर 2024 में सनी ठाकुर उन्हें अपने किराए के कमरे में ले गया और उनकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए.
शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि सनी ठाकुर ने उनसे विभिन्न स्थानों पर शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान वह गर्भवती भी हुईं, लेकिन सनी ठाकुर ने उनकी सहमति के बिना गर्भपात करवा दिया. शिकायतकर्ता के अनुसार सनी ठाकुर ने उन्हें केवल विवाह का झूठा प्रलोभन देकर शोषण किया. साथ ही सनी ठाकुर के परिजन भी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं.
पुलिस के अनुसार केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
रवींद्र जडेजा ने सिर्फ़ तीन दिन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कैसे लिख दी जीत की पटकथा
ट्रेन के AC कोच में सो रहे` थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर
चीन ने टाइफून मत्मो को लेकर जारी किया ऑरेंज अलर्ट, आवाजाही पर भी होगा असर
MP Police Vacancy: 12वीं पास 43 वर्षीय महिलाएं भी भर सकती हैं फॉर्म, 1.14 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
भारत शांति का पक्षधर, मोदी द्वारा ट्रंप की प्रशंसा पर बोले भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना