मुंबई, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) के तत्वावधान में भारत की एकमात्र प्रोफेशनल टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) अब अपने बहुप्रतीक्षित सातवें सीजन के लिए तैयार है। यह सीजन 9 से 14 दिसंबर तक गुजरात यूनिवर्सिटी टेनिस स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। पहली बार महाराष्ट्र से बाहर होने वाला यह सीजन लीग की यात्रा का नया अध्याय साबित होगा। इसी के साथ टीपीएल भारत की चौथी ऐसी स्पोर्ट्स लीग बन गई है, जिसने लगातार सातवें सीजन का माइलस्टोन हासिल किया है।
इस बार लीग में आठ फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी, जिन्हें लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा, महेश भूपति, रकुल प्रीत सिंह और सोनाली बेंद्रे जैसे दिग्गजों का समर्थन प्राप्त है। टूर्नामेंट में एटीपी रैंकिंग 30 से 50 के बीच के इंटरनेशनल टेनिस स्टार्स कोर्ट पर उतरेंगे। भारत की ओर से दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोहन बोपन्ना सहित देश के शीर्ष खिलाड़ी मैदान में दिखाई देंगे। टीपीएल अपने अनोखे 25-पॉइंट फॉर्मेट के लिए जानी जाती है, जिसने इसे तेज़-तर्रार और रोमांचक खेल का नया अनुभव देने वाली लीग बना दिया है।
तेजी से उभरते खेल केंद्र के रूप में अहमदाबाद इस आयोजन के लिए आदर्श मंच साबित होगा। बीते एक साल में टीपीएल ने गुजरात स्टेट टेनिस एसोसिएशन के साथ मिलकर विभिन्न आयु वर्गों की प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं और रेस टू गोल्ड स्कॉलरशिप के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को सहयोग भी दिया है।
टीपीएल के सह-संस्थापक कुणाल ठक्कर ने कहा कि हम पहली बार गुजरात में टीपीएल लेकर आ रहे हैं। शहर की ऊर्जा, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और खेलों के प्रति जुनून इसे मेजबानी के लिए आदर्श बनाता है। सातवां सीजन अहमदाबाद के दर्शकों को विश्व स्तरीय टेनिस का शानदार अनुभव देगा।
सह-संस्थापक मृणाल जैन ने जोड़ा कि गुजरात यूनिवर्सिटी टेनिस स्टेडियम शानदार सुविधाओं से लैस है। अहमदाबाद जैसे नए बाज़ारों में विस्तार से हमें देशभर के प्रशंसकों तक टॉप-लेवल टेनिस पहुंचाने का मौका मिलेगा।
गुजरात स्टेट टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्रिमल भट्ट ने कहा कि गुजरात के इतिहास में पहली बार 30 से 50 रैंक वाले शीर्ष एटीपी खिलाड़ी यहां खेलने आ रहे हैं। यह राज्य में टेनिस को नई ऊंचाई देगा।
ग्रासरूट स्तर पर प्रतिभा को निखारने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस प्रदर्शित करने के अनूठे मॉडल के कारण टीपीएल खास पहचान रखती है। अब तक 20 से अधिक शहरों में 400 से ज्यादा टूर्नामेंट आयोजित कर लीग ने टेनिस को देशभर में नई गति दी है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
दुनिया से पंगा ट्रंप को पड़ रहा महंगा! डॉलर-यूएस ट्रेजरी के साथ 30 साल में पहली बार हो गया खेला
पुलिसवाली पत्नी का बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस, पति ने रंगे हाथों पकड़ा!
डीग में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका! हमलावरों ने परिवार को बनाया निशाना, घटना के बाद गांव में हड़कंप
संघर्ष और हुनर की मिसाल: सीकर की मंजू लोहिया की प्रेरक कहानी
कस्बे के प्राचीन छापरवाले हनुमान मंदिर में चोरी, चांदी के आभूषण और नकदी चोरी