नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे ने देशभर में कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है, जिनसे 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) पूरे किए जाएंगे।
बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही 12 हजार से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई जा चुकी है। जिन ट्रेनों के संचालन की योजना बन चुकी है उनका नोटिफिकेशन भी अब जारी किया जाना प्रारंभ हो चुका है।
रेलवे के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य त्योहारों पर यात्रियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना और उन्हें अपने परिवार एवं प्रियजनों के साथ उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करना है। उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों व ग्रामीण इलाकों के बीच कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों की योजना बनाई गई है।
दक्षिण मध्य रेलवे ने सबसे अधिक 48 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, जिनसे 684 ट्रिप्स पूरे होंगे। इनका संचालन हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होगा। वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने 14 ट्रेनें अधिसूचित की हैं, जो पटना, गया, दरभंगा और मुज़फ़्फ़रपुर जैसे बिहार के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और कुल 588 ट्रिप्स लगाएंगी। पूर्व रेलवे ने कोलकाता, सियालदह और हावड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है, जिनकी मदद से 198 ट्रिप्स संचालित होंगी।
वहीं पश्चिम रेलवे ने मुंबई, सूरत, वडोदरा जैसे शहरों से 24 स्पेशल ट्रेनें घोषित की हैं जो 204 ट्रिप्स पूरी करेंगी। दक्षिण रेलवे द्वारा चेन्नै, कोयंबत्तूर, मदुरै जैसे स्टेशनों से 10 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनसे 66 ट्रिप्स होंगी। इसके अलावा पूर्व तट रेलवे से भुवनेश्वर, पुरी और सम्बलपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे से रांची, टाटानगर, उत्तर मध्य रेलवे से प्रयागराज, कानपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर, रायपुर और पश्चिम मध्य रेलवे से भोपाल, कोटा जैसे स्टेशनों को जोड़ते हुए विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
इसके अलावा पूर्व तट रेलवे से भुवनेश्वर और पुरी, दक्षिण पूर्व रेलवे से रांची व टाटानगर, उत्तर मध्य रेलवे से प्रयागराज व कानपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर व रायपुर और पश्चिम मध्य रेलवे से भोपाल व कोटा जैसे प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने वाली विशेष सेवाएं चलाई जाएंगी। रेलवे ने कहा है कि पूजा स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची, समय सारणी, रूट और ठहराव की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, आईआरसीटीसी और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें और सफर के दौरान रेल मंत्रालय द्वारा जारी सुरक्षा व स्वच्छता संबंधी निर्देशों का पालन करें।
———–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
17.3-इंच स्क्रीन, मसाज सीट्स और फ्रिज! Galaxy M9 बनी चलती-फिरती लग्जरी होम
वैष्णी देवी लैंडस्लाइड में बिहार के 5 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
केके बिड़ला : उद्योग, संस्कृति और समाज के अद्वितीय सेतु
अंकिता लोखंडे ने शेयर किया अपना फेस्टिव लुक, लाल साड़ी में लग रहीं बेहद खूबसूरत
मोहन भागवत की बातों में अस्पष्टता, नफरत और विभाजन की बात अस्वीकार्य: इमरान मसूद