श्रीनगर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू-कश्मीर के विधायकों ने शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में भाग लिया और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 86 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में मतदान किया. आप विधायक मेहराज मलिक, जो वर्तमान में हिरासत में हैं, उनका डाक मतपत्र भी निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच गया है और उसे मतगणना में शामिल किया जाएगा.
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है, लेकिन औपचारिक रूप से मतदान की प्रक्रिया शाम 4:00 बजे समाप्त होगी. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिलहाल 88 विधायक हैं. मेहराज मलिक ने हिरासत में रहते हुए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया, जबकि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने मतदान से परहेज करने का फैसला किया.
नेशनल कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, माकपा और निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने के साथ ही गठबंधन के विधायकों की संख्या 58 हो गई है, जो चारों सीटें जीतने के लिए पर्याप्त है.
सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों और निर्दलीय विधायकों, खासकर शेख खुर्शीद और शब्बीर कुल्ली के दावों को देखते हुए भाजपा के एक भी सीट जीतने की संभावना कम ही दिखती है. गठबंधन के पास तीसरी और चौथी सीट के लिए 29-29 वोट हैं, जबकि भाजपा के पास अपने उम्मीदवार के लिए 28 वोट हैं.
ऐसे में भाजपा केवल तभी सीट जीत सकती है, जब गठबंधन के गुट एनसी, कांग्रेस, पीडीपी या निर्दलीय के विधायक क्रॉस-वोटिंग करें. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का चुनाव से दूर रहने का फैसला मुख्यतः किसी भी क्रॉस-वोटिंग के लिए दोषारोपण से बचने और एनसी और भाजपा दोनों से दूरी बनाने की इच्छा से प्रेरित है.———–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like

बिहार ना हो तो यूपी के लड़के कुंआरे रह जाएंगे... सपा MP सनातन पांडे बोले- दहेज के रूप में मांगेंगे वोट

Delhi NCR Air pollution: आंखों में जलन, सिरदर्द, खांसी... दिल्ली की 'दमघोंटू हवा' का हर तीसरा परिवार शिकार, चौंका देंगे ये आंकड़े

मीरजापुर : फार्मर रजिस्ट्री में प्रदेश में सदर तहसील प्रथम स्थान पर

धर्मनगरी चित्रकूट से रवाना हुई राम वन गमन भारत गौरव यात्रा

मां ने बच्चों के मुंह में ठूंसा कपड़ा और कर दी हत्या, फिर खुद फांसी पर लटकी, मिर्जापुर से रूह कंपाने वाली घटना




