अनूपपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के कोतमा स्थित महाराजा मार्तंड महाविद्यालय में छात्रों ने Monday को अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्राचार्य के लापता होने के पोस्टर परिसर की दीवारों और शहर के विभिन्न स्थानों पर पर चस्पा किये. छात्राओं ने खेल शिक्षिका लीना पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
अखिल Indian विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. प्राचार्य महाविद्यालय ही नहीं आते. इसके चलते व्यवस्था बिगड़ गई है. कॉलेज के दूसरे प्रोफेसर भी मनमानी पर उतर आए हैं. वहीं प्रर्दशन कर रही छात्राओं ने खेल शिक्षिका लीना पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने हमारे साथ भद्दा मजाक किया है. हमको लड़कियों को लड़कों वाले और लड़कों को लड़कियों वाले कपड़े दिए हैं. लड़किया अब लड़कों के कपड़े पहन कर जा रही जा रहीं हैं. जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में वो हमारे साथ नहीं गई. और हमे धमकी देती हैं. कहती हैं कि जो तुमको करना है कर लो. तुम्हारा चयन नहीं होने दूंगी. इसके साथ खेल शिक्षिका छात्रों के घरों में सम्पर्क कर कह रही है कि यह अनूपपुर खेलने नहीं गई थीं. हम लोग लड़कों के साथ घूम रही थीं.
5 बार दे चुके ज्ञापन
छात्राओं का कहना है कि एक माह से प्रार्चाय महाविद्यालय नहीं आ रहे. महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर 5 बार ज्ञापन भी दिया गया हैं. तब भी प्रार्चाय मौजूद नहीं थे. आज जब गेट पर ताला लगाकर और उनके आने की मांग की गई, तब दबाव में प्रार्चाय महाविद्यालय आए. इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को बताया कि वह बीमार थे. छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में पीने का पानी तक नहीं है. खेल शिक्षिका द्वारा छात्रों से दुर्व्यवहार और खेल सुविधाओं की कमी भी प्रमुख मुद्दों में शामिल रही. कई घंटों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रभारी प्राचार्य वीके सोनवानी आंदोलनरत छात्रों से मिलने पहुंचे. छात्रों ने 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और इसके बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
'अमेरिका के लिए भारत अत्यंत महत्वपूर्ण', जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले मार्को रुबियो
यूरो प्रतीक सेल्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य से करीब 11 फीसदी बढ़त के साथ सूचीबद्ध
IPS अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी, राजस्थान में 5 युवा अफसरों को मिली प्रमोशन और नई जिम्मेदारी
गुजरात के नानू भाई की 'आयुष्मान कार्ड' ने बदली जिंदगी, 'मोदी स्टोरी' ने शेयर किया वीडियो
दिनेश कार्तिक को हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए Team India का कप्तान नियुक्त किया गया