जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रोबेशनर एसआई को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में तैनात था और लीक हुए सॉल्व पेपर पढ़कर भर्ती परीक्षा पास कर एसआई बना था. फिलहाल एसओजी गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार प्रोबेशनर का नाम कैलाश कुमार विश्नोई है, जो सांचौर, जिला जालोर का निवासी है. जांच में सामने आया कि कैलाश कुमार ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 की दोनों पारियों की लिखित परीक्षा में लीक हुए सॉल्व पेपर से तैयारी कर चयन पाया था. वर्तमान में वह पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में प्रोबेशनर एसआई के रूप में कार्यरत था.
आरपीएससी अजमेर से प्राप्त विवरण के अनुसार, कैलाश कुमार को भर्ती परीक्षा में हिन्दी विषय में 180.94 अंक और सामान्य ज्ञान विषय में 167.89 अंक मिले थे. कुल 348.83 अंक प्राप्त कर वह मेरिट क्रमांक 25 पर चयनित हुआ था.
एसओजी की जांच के दौरान Rajasthan पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर में ट्रेनी एसआई की लिखित परीक्षा में आए प्रश्न पत्रों के आधार पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई. इसमें कैलाश कुमार के मूल परीक्षा अंकों और पुनः आयोजित परीक्षा के अंकों में भारी अंतर पाया गया.
अब तक इस मामले में 56 एसआई समेत कुल 127 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने वर्ष 2024 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.
You may also like
job news 2025: कंडक्टर के पदों के लिए निकली इस भर्ती के लिए आपको करना चाहिए आवेदन
Vastu Tips- क्या कर्ज ने कर रखा हैं परेशान, तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स
सड़क पर तड़प रही थी` लड़की ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
Health Tips- आखिर क्यों बीयर पीने से निकलने लगता हैं पेट, जानिए इसकी वजह
डायबिटीज के मरीज रोज सुबह` पी लें ये खास चाय फिर भूल जाएंगे शुगर की चिंता और दवा की गुलामी