यमुनानगर, 19 मई . ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा गलत तरीके से व्यापार करने के खिलाफ व छोटे दुकानदारों के भविष्य की सुरक्षा की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा.
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने सोमवार को बताया कि लघु व मध्यम व्यापारी समाज के दुख-सुख में भी हमेशा साथ देते हैं. कोविड काल में भी स्थानीय व्यापारी वर्ग के द्वारा देश के आर्थिक मोर्चे पर डट कर समाज सेवा की. स्थानीय व्यापारी राष्ट्रहित व समाजसेवा के लिये प्रतिबद्ध है.
उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में पिछले काफी समय से अमेजॉन व फ्लिपकार्ट, वालमार्ट जैसी आनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियों का वर्चस्व गलत तरीके से बढ़ रहा है. जिससे हमारी दुकानदारी व व्यापार प्रभावित हो रहा है. यह विदेशी कंपनियां नकली व डुप्लीकेट सामान ग्राहको को बेच रही है. जिससे यह अधिक छूट का लालच उपभोक्ताओं को देकर दुकानदारों व व्यापारियों का कार्य प्रभावित कर रही है.
इससे भारतीय बाजारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है. वहीं भारत में ई-कॉमर्स में बी टू सी यानी बिजनेस टू कंज्यूमर में विदेशी निवेश को अनुमति है ही नहीं. किंतु यह कंपनियां चोरी छिपे बी टू सी यानी सीधे कॉमर्स करके भी भारत में अरबों रूपये का व्यापार कर रही हैं जो कि गैरकानूनी है. इन कंपनियों को अपने गोदाम रखने की अनुमति नहीं है. किंतु यह कंपनियां शैल कंपनियां बनाकर अपने गोदाम रखती हैं. किंतु अकेले अमेजॉन 32 प्रतिशत व फ्लिपकार्ट 36 प्रतिशत का व्यापार पर कब्जा कर रही हैं. यह भारत के खुदरा व्यापार को खत्म करने की योजना है. उन्होंने कहा कि हमे भी अपने देशहित व व्यापारियों व दुकानदारों के हित को देखते हुए इन कंपनियों पर गलत तरीके से व्यापार करने पर अंकुश लगाना चाहिए.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
बिहार की कई चीजें वैश्विक स्तर पर की जाती हैं पसंदः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं राजस्थान में भी है केदारनाथ धाम, 3100 फिट ऊंचाई पर यहाँ स्थित है ये दिव्य स्थल
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिला था VIP ट्रीटमेंट, जानें कैसे जासूसी करने के लिए लुभाया...
समलैंगिक कपल ने स्पर्म डोनर से दोस्ती कर बनाई नई परिवारिक कहानी
लव बाइट: जानलेवा प्रेम का एक अनजाना पहलू