बागपत, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बागपत के सुल्तानपुर हटाना गाँव में शनिवार को फूड प्वाइजनिंग से चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई है। दो बच्चों को मेरठ अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, जबकि एक का बड़ाैत के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान पर छापेमारी की है और कई पेय पदार्थों के सैम्पल जांच के लिए भेज दिए हैं।
सुल्तानपुर हटाना गांव में राहुल कश्यप व प्रदीप कश्यप के चार बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गयी। पहले वह एक बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे उसके बाद तीन ओर बच्चों की तबियत बिगड़ गयी। डॉक्टरों को पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने दुकान से पैकेट वाला दूध लिया था। जिसके बाद बच्चे बीमार हो गए। शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दो वर्षीय बच्ची दीपांशी की मौत हो गई। बाकी तीन बच्चे राधे, प्रियंशी समेत एक और की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इनमें से दो को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, एक बच्चे का इलाज बड़ौत के निजी अस्पताल में चल रहा है।
–शिकायत के बाद खाद्य विभाग का छापा
परिजनों द्वारा दुकानदार की शिकायत के बाद जुगमन्दर की दुकान में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भण्डारित समस्त खाद्य पदार्थों की निर्माण तिथि एवं अवसान तिथि की जाँच की है। संदेह के आधार पर उक्त दुकान से 05 नमूने (1. मधुसुदन ब्राण्ड का दूध, 2. माउटेन ड्यू कोल्ड ड्रिंक, 3. फ्रूटी मैंगो ड्रिक, 4. मसाला जीरा ड्रिंक, 5. नोवा ब्राण्ड दही) जॉच हेतु संग्रहित किये गये एवं शेष खाद्य पदार्थ (1. मधुसुदन ब्राण्ड का दूध-13 पैकेट, 2-माउटेन ड्यू कोल्ड ड्रिक-88 बोतल, 3. फूटी मैगो ड्रिक 11 बोतल, 4. फेन्टा कोल्ड ड्रिंक 12 बोतल, 5. मसाला जीरा ड्रिक-80 बोतल) को जब्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
क्या एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी टीम इंडिया? पूरा मैटर हो गया क्लीयर
सूर्यकुमार, गिल, बुमराह एशिया कप 2025 के लिए उत्साहित: भारत की दुबई में तैयारी शुरू
शिप्रा में गिरी पुलिसकर्मियों की कार, 12 किलोमीटर दूर मिला SI का शव, 20 घंटे से महिला कांस्टेबल को ढूंढ रहे ड्रोन और बोट
मोदी से सीखें नेतन्याहू... भारत ने अमेरिका के साथ ऐसा क्या किया जिसकी इजरायली मीडिया कर रहा तारीफ, जानें
अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया