अगली ख़बर
Newszop

कार्यक्रम के दौरान आमजन को समस्या न हो: मुख्य सचिव

Send Push

देहरादून, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) जाकर उत्तराखण्ड रजत जयंती समारोह के दौरान 09 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही, शहर के यातायात में किसी प्रकार की समस्या ना हो.

इस दौरान मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग एवं यातायात प्रबंधन आदि की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. इस अवसर पर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली.

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात और पार्किंग प्लान को वृहद स्तर पर बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आमजन को यातायात समस्याओं से न गुजरना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, विनय शंकर पाण्डेय, ज़िलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें