उत्तरकाशी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोरी ब्लॉक के 22 गांव (पंचगाई पट्टी, अडोर पट्टी, बडासु पट्टी ) के आराध्य देव श्री सोमेश्वर देवता जी का इन दिनों देवगोति मेला चल रहा है , जो कि पहले बडासु पट्टी के ढाटमीर गांव 10- 11 दिन तक चलता है और उसके बाद गंगाड और ओसला गांवों में बनता है ।
यह देवगोति मेला (जातरा ) श्रावण मास के बाद शुरू होता है । जिसमें पूरे 10 दिनों तक दिन के समय देवता की पूजा और रात्रि में दिया बाति (दीप प्रज्वलन) करने के पश्चात लोकल गीत, नृत्य और गाने गाए जाते हैं । इसमें अनेकों प्रकार के पहाड़ी तानंदी, रासो , चौपोती और लामण गीत ग्रामीणों और पूरे 22 गांव से आए मेहमानों द्वारा पूरे उत्साह और मिलन के साथ गाए जाते हैं । इस मेले में क्षेत्र के सभी लोग चाहे वो पुरुष हो , महिलाएं हो या फिर युवा युवक और युवतियां और बुजुर्ग वर्ग सभी खूब आनंदित होकर शामिल होते हैं ।
आज गंगाड गांव में इस मेले का अंतिम दिवस था । इस दिन सोमेश्वर देवता की पूजा होने के बाद देवता की डोली को नचाया जाता है और सभी भक्त अपने आराध्य देव से आशीष तथा क्षेत्र की कुशलता के लिए कामना करते हैं ।
इस मेले का एक और महत्व भी है कि इस समय भेड़पालकों की भेड़ – बकरियां बुग्यालों से वापस गांव आ जाती हैं । इस मेले के दौरान मेहमानों का स्वागत ढोल – बाजे बजाकर किया जाता है तथा लोकल पहाड़ी व्यंजन जैसे कंडाली का साग , फापरे और ओगले की पोली (पहाड़ी रोटी) , मंडुवे की रोटी और बाडी आदि खिलाया जाता है । यह मेला पहाड़ी संस्कृति और रीति – रिवाज़ो के संरक्षण और पहाड़ी लोगों के आपसी मेल – मिलाप के दृष्टिकोण से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस मेले में पूरे 22 गांवों के सियाणे – भंडारी ,देवता जी के पुजारी और बाजगी लोग भी शामिल होते हैं ।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
जनता की समस्याएं संवेदनशीलता से दूर करें अधिकारी : डीसी
हार्दिक पंड्या की अमीरी का एक और नमूना... पीली लैंबॉर्गिनी से सड़क पर काटा बवाल, कीमत जान नहीं होगा विश्वास
Goods train accident: खाटूश्यामजी के पास मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, इस कारण हुआ हादसा
Pat Cummins को लेकर आई बुरी खबर, Ashes सीरीज के इतने मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर