राजगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ के सारंगपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एबीवीपी ने युवा मैराथन एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे नगर का माहौल देशभक्ति और खेल भावना से भर गया।
युवा मैराथन प्रातः 8 बजे स्थानीय बसस्टेंड से भारत माता के जयकारों के साथ प्रारंभ हुई, जो अकोदिया नाका से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः बसस्टेंड पहुंची। इस मौके पर जिला संयोजक शुभम शर्मा ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो रचनात्मक कार्यों के माध्यम से युवाओं को समाज में एक अलग पहचान देता है।
नगर संयोजक तुषार चौहान ने कहा कि मैराथन केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि युवाओं को स्वस्थ्य जीवन और अनुशासन की ओर प्रेरित करना है। समापन अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। मैराथन में प्रथम विजेता को 3100 रुपये नकद, मेडल और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही द्वितीय, तृतीय विजेता सहित अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुष्कार दिए गए। इस मौके पर भारतीय सेना के गोपाल राजपूत, उमा वैष्णव, आयुष चौहान सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
किडनी फेल हो या लिवर पूरी तरह बैठ गया हो अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान`
जापान ने पहलगांव हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाक समूह के खिलाफ कार्रवाई का किया आह्वान, इस्लामाबाद को भी दिया संदेश
मराठा समुदाय के धैर्य की परीक्षा न लें सरकार, हम राजनीति में नहीं पड़ना चाहते, हम केवल आरक्षण चाहते हैं: मनोज जरांगे
दिल्ली में सेहत और फिटनेस के लिए 12 अक्टूबर को हाफ मैराथन
Flipkart का धमाका Galaxy S24 5G पर ₹47,650 का एक्सचेंज बोनस + EMI ऑफर भी