-सपा विधायक को देना पड़ा 5 हजार हर्जाना
प्रयागराज, 24 मई . भाजपा नेता संगीत सिंह सोम की चुनाव याचिका में संशोधन को लेकर सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने याचिका दाखिल करने में लापरवाही बरतने पर संगीत सोम पर पांच हज़ार रूपये का जुर्माना लगाया था. इसे अदा करने के बाद कोर्ट ने संशोधन पर सुनवाई की.
मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की एकलपीठ ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. कोर्ट के आदेश पर संशोधन अर्जी के एवज मे सोम ने सपा विधायक अतुल प्रधान को 5,000 रुपये हर्जाना अदा किया, जिसे अतुल प्रधान के अधिवक्ता ने विरोध के साथ स्वीकार किया.
संगीत सोम ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सरधना सीट से अतुल प्रधान के निर्वाचन के खिलाफ चुनाव याचिका दाखिल किया था. बाद में उन्होंने टाइपिंग मिस्टेक का हवाला देकर संशोधन मांगा, जिसमें ‘मेरठ’ की जगह ‘मुजफ्फरनगर’ लिखा जाना बताया था.
विपक्षी वकील ने देरी को आधार बनाकर आपत्ति दर्ज की थी, जिस पर कोर्ट ने याची की लापरवाही मानते हुए हर्जाना लगाया था.
—————
/ रामानंद पांडे
You may also like
एक संत अपने जीवन यापन के लिए घर-घर जाकर भिक्षा मांगते थे, एक दिन गांव की महिला ने संत के लिए खाना बनाया……
मालव्य राजयोग में खिलेंगे प्यार के फूल इन राशियों की तय हो सकती है शादी, वीडियो राशिफल में जाने सम्पूर्ण प्रेम भविष्य
एक बूढ़े पहलवान को कुश्ती में हराने के लिए चालाक युवा योद्धा आया, जब उन दोनों के बीच दंगल शुरू हो गया तो उस युवा ने वृद्ध को अपमानित……
गधे और बाघ में घास को लेकर बहस हो रही थी, गधे ने खास को नीली बताया तो बाघ ने कहा घास हरी होती है, दोनों में इस बात को लेकर बहस हो गई तो वह राजा शेर के पास पहुंच गए, गधे ने राजा शेर से कहा…..
इस मंदिर में भक्त लिखते हैं भगवान को मन्नत पूरी करने के लिए अजीबोगरीब चिट्ठी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान