जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर सीकर के विद्यार्थियों ने गुरूवार को राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही को देखा। विद्यार्थियों ने देवनानी से विधानसभा की कार्यप्रणाली व संसदीय परंपराओं को समझा। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की गरिमा और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
विधान सभा अध्यक्ष देवनानी द्वारा पूछा गया कि विधायक कौन-कौन बनना चाहता है तो सभी विद्यार्थियों ने हाथ खडे करके सहमति बताई। विद्यार्थियों ने पीतल वाले ऐतिहासिक गेट पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के साथ सामूहिक चित्र लिया। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने इटली के जैनिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन पुरुष एकल का खिताब जीता
'फिल्म बना दी, अब तू मेरी है...' अजमेर से सामने आया रेप का सनसनीखेज मामला, जबरन धर्मांतरण का आरोप
जब सूर्यास्त हो` ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
कैंसर और हार्ट` अटैक जैसी 10 बीमारियों से बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो
बहू ने अंगारों` पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को