जलपाईगुड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के नागराकाटा स्थित बामनडांगा तोंडू चाय बागान पूजा से पहले ही बंद कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह बंद का नोटिस जारी किया गया। नतीजतन, मजदूर परेशान हो गए है।
बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले गुरुवार को मजदूरों ने दो हफ़्ते के बकाया वेतन को लेकर असंतोष जाहिर किया था। उस दिन, तोंडू डिवीजन के मजदूरों का एक समूह कथित तौर पर बकाया भुगतान की मांग को लेकर बागान प्रबंधक को डिवीजन से बामनडांगा चाय बागान कारखाने तक वाहन से उतार कर पैदल ले गए थे। घटना के बाद आज बागान के गेट में बंद का नोटिस लटका दिया गया।
बामनडांगा तोंडू के एक अधिकारी ऋत्विक भट्टाचार्य ने कहा कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था। हम क़ानून का सहारा ले रहे है। इस बीच, मजदूरों ने बागान को जल्द खोलने की मांग की है। बकाया वेतन के अलावा, मज़दूर समुदाय इस बात को लेकर भी चिंतित है कि पूजा बोनस का क्या होगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
वामपंथी दलों के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा जरूरी: विकास रंजन भट्टाचार्य
मराठा आरक्षण मुद्दे पर भाजपा विधायक ने लिखा पत्र, स्पीकर से विशेष सत्र बुलाने की अपील की
महाराष्ट्र: पति से तंग आकर 28 साल की महिला ने की आत्महत्या
गणपति उत्सव और मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुंबई में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
नेशनल स्पोर्ट्स डे हॉकी की समृद्ध परंपरा को जीवंत रखने का प्रतीक: संजीव अरोड़ा