इंदौर, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के इंदौर जिले में राज्य शासन की मंशा अनुसार बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं. युवा संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप के अवसर एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह मेले आयोजित हो रहे हैं. इसी के तहत एक संयुक्त रोजगार मेला (युवा संगम) आज Monday को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय (जिला उद्योग केन्द्र परिसर) में आयोजित किया जा रहा है.
उक्त रोजगार मेले में आवेदकों को कॅरियर बनाने का सुनहरे अवसर के साथ-साथ स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये लोन की प्रक्रिया बावत मार्गदर्शन भी दिया जायेगा. साथ ही रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियों में 500 से अधिक रिक्त पदो की पूर्ति की जाएगी. उक्त कम्पनियों में कम्प्यूटर सपोर्ट, फार्मासिष्टअ, सैल्स, बीपीओ, हैल्पर, पैकिंग टेक्नीशियन जैसे-(फिटर/इलेक्ट्रीशियन / टर्नर / मशीनिष्ट, वैल्डर आदि), डिजीटल मार्केटिंग आदि के विभिन्न पदों हेतु आकर्षक वेतन पर युवाओं का चयन होगा. रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे.
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की पाँचवीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास एवं तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई के आवेदक भी उक्त पदों हेतु रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है. रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों से अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लेकर आने की अपील की गई है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

'बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं तो'... सीएम योगी के बिहार चुनाव वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोला हमला

एअर इंडिया क्रैश का इकलौता बचा शख्स, अब क्यों नहीं करता किसी से बात?

पलाश मुच्छल के हाथ पर स्मृति मंधाना का नाम, खास अंदाज में दोनों ने मनाया विश्व कप की जीत का जश्न

'आत्माएं कहती थीं या तो परिवार को मारो या खुद मर जाओ', J&K LG के रिश्तेदार की आत्महत्या की वजह आई सामने- सुसाइड नोट में क्या-क्या?

चीन-रूस प्रधानमंत्रियों की नियमित बैठक समिति की 29वीं बैठक आयोजित




