उदयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). विद्युत विभाग की ओर से मेंटेनेंस कार्य के चलते आज शुक्रवार को उदयपुर शहर और आसपास के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती का समय भिन्न रहेगा.
✦ सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहने वाले क्षेत्र:भोपालपुरा, शास्त्री सर्किल, अलीपुरा, कृष्णपुरा, लहर अपार्टमेंट, मठ, किशनपोल, खांजीपीर, गवर्नमेंट प्रेस, रज्जा नगर, सैफी कॉलोनी, इंद्रानगर बीड़ा, शिवाजी नगर, सर्वऋतू विलास, मोगरावाड़ी, दूधतलाई, पालागणेश जी व आसपास के क्षेत्र.
✦ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहने वाले क्षेत्र:कबाड़ा मार्केट, सिक्योरमीटर, अशोक मिनरल्स, फ्रेंड्स इंजीनियरिंग, श्याम नगर, श्याम वाटिका, खेमपुरा, गायरियों का मोहल्ला, शास्त्री नगर, ढेबर कॉलोनी, प्रताप मार्केट, चारभुजा चौक, भोमिया जी कॉलोनी, भेरूजी कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, पानेरियो की मादड़ी, नेमिनाथ कॉलोनी, न्यू ट्रैक ऑफसेट, आज़ाद नगर, शिवनगर, नोखा, महावीर नगर, कुंभा नगर, चिराग कॉम्प्लेक्स, जनकपुरी, मयूर कॉम्प्लेक्स, नरेंद्र नगर, स्वागत वाटिका, राज रतन गार्डन, 120 फीट माली कॉलोनी रोड, महावीर कॉलोनी, वर्धमान कॉम्प्लेक्स, विनायक नगर, हनुमान मंदिर नोखा व आसपास के क्षेत्र.
✦ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र:देबारी, झरनों की सराय, वैशाली नगर, कमलोद, डांगियों की पंचोली, सिंहावतों का वाड़ा, नाला फला व आसपास के गांवों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
You may also like
सोहा अली खान का करियर: संघर्ष से सफलता तक का सफर
झारखंड : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बदली हजारीबाग के तेतरिया गांव की तस्वीर
अफगान विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
गुजरात एटीएस का बड़ा एक्शन, 30 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी! ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की होने वाली है घोषणा; जानिए पूरी खबर