राजगीर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को राजगीर में चीन को 4-3 से हराकर जीत के साथ एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत की।
भारतीय टीम पहले क्वार्टर में पिछड़ गई, जब 12वें मिनट में डु शिहाओ ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। भारत ने पहले क्वार्टर के अंत में बराबरी का मौका गंवा दिया, जब कप्तान हरमनप्रीत सिंह का ड्रैग-फ्लिक बाहर चला गया। इसके बाद जुगराज सिंह ने मौका नहीं गंवाया और 18वें मिनट में ड्रैग-फ्लिक से गोल दागकर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी। इसके ठीक दो मिनट बाद हरमनप्रीत ने दाहिने कोने में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। हरमनप्रीत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर भारत को 3-1 से बढ़त दिला दी।
हालांकि, चेन बेनहाई ने अपनी ड्रैग-फ्लिक से भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक को छकाकर चीन को मुकाबले में वापसी दिलाई। इसके बाद हरमनप्रीत पेनल्टी स्ट्रोक चूक गए, जिससे चीन के लिए बराबरी का मौका खुल गया। 42वें मिनट में गाओ जीशेंग ने शॉर्ट कॉर्नर का पूरा फायदा उठाकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। भारतीय कप्तान ने शॉर्ट कॉर्नर पर तीसरी बार गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की और कड़े मुकाबले में भारत को 4-3 से जीत दिला दी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर समेत पांच गिरफ्तार, ड्रग्स व हथियार बरामद
मुख्यमंत्री ने की हर महीने 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की घोषणा
कांगड़ा में अगले दो दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पुलिस प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
राष्ट्रीय खेल दिवस: सुंदरनगर होस्टल और एमएलएसएम सुंदरनगर की टीमों ने जीता हॉकी खिताब
मलबे में दबी एक महिला का शव बरामद, दूसरी लापता